विजय मालवी@बडी खट्टाली
जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक संपूर्ण विश्व को अहिंसा दया करुणा जियो और जीने दो का महामंत्र देने वाले अहिंसा के प्रवर्तक तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर है और वर्तमान शासन नायक है । भगवान महावीर के सिद्धांतों को जैन धर्मावलंबियों के साथ ही समूचे विश्व में अहिंसा के मानने वाले लोगों द्वारा माना जाता है । इस दिन जैन समाज द्वारा प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे माहेश्वरी समाज व ब्राहम्ण समाज आदि ने भी सामूहिक सहभागिता की । जेन समाज द्वारा पुरे नगर मे भगवान महावीर के चित्र के साथ वरघोडा निकला तथा जगह जगह गवली की गई । भव्य विशाल जुलूस शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में महिलाएं चुन्दडी वस्त्रों में सुसज्जित होकर चली। वहीं अश्व रथ में भगवान महावीर विराजित रहें जुलूस समापन के बाद जैन मंदिर में भगवान महावीर का विश्व की मंगल कामनाओं की गई । साथ ही पालना झूलाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। महिला परिषद की महिलाओं द्वारा जैन मंदिर प्रांगण में गरबा नृत्य कार भगवान की भक्ति की गई। जैन महिला समिति द्वारा सामूहिक भक्ति व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जैन समाज खट्टाली ने बताया कि महावीर जयंती के प्रसंग पर नगर के जैन मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है । साथ ही मंदिर प्रांगण में जैन जैन समाज द्वारा प्रभावना का वितरण भी किया गया।
)