पियुष चन्देल, अलीराजपुर
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलिराजपुर में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया के निर्देशन में बी.एस.डब्ल्यु. के पंजीकृत छात्र-छात्राओं द्वारा समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष एस.एस.मौर्य एवं समाजकार्य के सहा. प्राध्यापक अमित गढ़ेवाल के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई, गार्डन में फूलदार पौधे लगाने का काम, स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार प्रसार एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में कुल दो सौ छायादार पौधे लगाए गए साथ ही इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं ने ली। समाजकार्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित फ्लोरोसिस संबंधित कार्यशाला में भी सहभागिता कराई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया ने समाजकार्य विभाग द्वारा किये जा रहे सकारात्मक कार्यों की सराहना की है।
)