महाविद्यालय का छात्र राज्य स्तरीय रासेयो नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए चयनित हुआ

0

आलीराजपुर। शासकीय महाविद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र राजू मेडा का राज्य स्तरीय रासेयो नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन हुआ। राज्य स्तरीय शिविर जीवाजी विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में शिवपुरी जिले में दिनांक 7 मार्च से 13 मार्च 2022 के बीच आयोजित हो रहा है। संस्था प्रमुख प्राचार्य एसएस डोडवे ने शुभकामनाएं दी। इस प्रकार की उपलब्धियां हासिल करना नगर व जिले का नाम रोशन किया। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा, प्रो. एम एस डोडवा,  डाॅ. शुभम चौहान, प्रो. विजय कुमार अलावे, प्रो. संदीप बामनिया, डाॅ. रेशम बघेल, डॅा. नवनीत सांकला, प्रो. दिलीप गरवाल, बी.एल. भूरा, भारत भूषण मेवार, निलेश परमार, डाॅ. वीरसिंह बर्डे, रोशनी भंवर, दिलीप बडोले, एस के शर्मा, हरमल खराडिया, रोशन मारू, निरज भिण्डे, जिगेश परमार, भतंरसिंह चौहान आदि ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र का राज्य स्तरीय शिविर हेतु चयन होने महाविद्यालयन समस्त स्टाॅफ द्वारा इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.