महावारी स्वच्छता दिवस पर रैली निकाल दी ग्रामीण युवती-महिलाओं को दी आवश्यक जानकारी

0

पन्नालाल पाटीदार@रामनगर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा आदर्श आंगनवाड़ी अलस्याखेड़ी में माहवारी कार्यक्रम किया गया है जिसमें माहवारी के बारे में किशोरियों तथा महिलाओं को जानकारी दी गई जिसमें वह माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके। इस प्रकार माहवारी क्यों होती है।, माहवारी में स्वच्छता का ध्यान माहवारी में सेनेटरी नैपकिन का इस्तमोल का ध्यान करना तथा माहवारी के दौरान खान पान के बारे में जानकारी बताई गई एंव 28 मई से 28 जून 2019 तक पुरा माहवारी पंखवाडा के रूप में सभी गांवो में मनाया जावेगा जिसमें गामीण किशोरीयों तथा महिलाओं के माहवारी के प्रति जागरूक कर सके साथ ही रैली निकाली गई समाज में फैली हुई भुनियों तथा गलसफ हथियों को दुर किया जा सके जिसमें किशोरी तथा महिलाएं को शारीरीक एंव मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।कार्यक्रम में सेक्टर आशाकार्यकर्ता आशा सहयोगी चम्पा भाभर,मोहनकोट सोवन अरड़,अलस्याखेड़ी गंगा,दुगों,परामशिदाता रघुनन्दन पाटीदार,शिक्षक किशोर,पवन वर्मा तथा अंकिता मावी उपस्थति रहे ।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.