आलीराजपुर। स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा श्री महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव के आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय करने के संबंध में राजपूत समाज भवन पर विशेष बैठक रखी गई I समाज के अध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर एवं मीडिया संयोजक उमेश सिंह वर्मा (कछवाहा) ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से महाराणा प्रताप जी की जयंती के आयोजन हेतु 10 मई सायं 7 बजे महाराणा प्रताप भवन (राजपूत समाज) से विशाल वाहन रैली प्रारंभ होगी जो नगर में भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समापन होगा। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान का आयोजन रखा गया हैं।
