महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली, महिलाओं ने किया शौर्य का प्रदर्शन

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

राजपूत समाज द्वार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य शोभायात्रा आयोजन हुआ शोभायात्रा का आयोजन पैलेस गार्डन से शुरू किया गया जो नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए वापस पैलेस गार्डन पहुंचा। शोभायात्रा में सभी पुरुष कुर्ते पायजमे और साफे में थे। सभी राजपूतानिया, पारंपरिक राजपूतानी परिधान में थी शोभायात्रा की अगवानी घोड़े पर ध्वज पताका लिए बन्ना और बाईसा ने करी। भव्य शोभायात्रा का सर्व ब्राह्मण समाज गोवर्धन नाथ परिवार जिला पेंशनर एसोसिएशन ने भव्य स्वागत किया।

शोभायात्रा के पश्चात पैलेस गार्डन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर व्याख्यान हुआ। उसके पश्चात राजपूतानी बाईसा द्वारा तलवार बाजी का प्रदर्शन किया गया। जो शौर्य का प्रतीक है समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। उसके पश्चात भोज का आयोजन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.