महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे पर पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर छिपाई प्रशासन ने अनियमितता

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल का प्रस्तावित दौरे के तय कार्यक्रम अनुसार सुबह 10.30 बजे ग्राम पंचायत कालाखुट के मोदी फलिया में पहुंची जहां उनका स्वागत कलेक्टर आशीष सक्सेना तथा जिले के पुलिस कप्तान महेशचंद जैन के साथ जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों व ग्राम पंचायत कालाखुट के सरपंच जोगड़ा बबेरिया द्वारा किया गया। महामहिम गांव कालाखुट में आमजन से आम जनता की कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित महिलाओं से भी शासन की योजनाओं के बारे में चर्चा की। इसके पश्चात महामहिम ने उपस्थित महिलाओं को उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन में गैस सिलेंडर-चूल्हा का वितरण किया गया एवं महिलाओं ओर ग्रामीणों को केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

नहीं थी महामहिम को मोदी फलिया की जानकारी
महामहिम के प्रस्तावित दौरे को जिस प्रकार प्रचारित किया था की प्रधानमंत्री आवास ग्राम पंचायत कालाखुट में 361 प्रधानमंत्री आवास मंजूर हुए, उनमें भगत फलिया में 48 मकान उनमें से 32 मकानों का निर्माण हो चुका है। इसलिए यहां के ग्रामीणों ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती को भगत फलिया का नाम बदलकर मोदी फलिया रख दिया। मोदी मोदी फलिया को समाचार पत्रों और राष्ट्रीय चैनलों में इतनी जगह मिली कि यह बहुत ज्यादा हाइलाइट हो गया। हाईलाइट होने की वजह से समस्त प्रशासन का ध्यान मोदी फलिया पर गया। इसी मोदी फलिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए ऐसा लगा कि महामहिम को इस मोदी फलिया के बारे में जानकारी होगी, तब यह दौरा हुआ परंतु कलेक्टर एवं झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा कालाखुट ग्राम पंचायत के सरपंच जोगड़ा द्वारा महामहिम को इस फलिया में प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण होने के कारण इस फल का नाम मोदी फलिया रखा यह जानकारी दी गई। इसके पश्चात महामहिम ग्राम पंचायत भीम फलिया के ग्राम कालियाबड़ा की ओर प्रस्थान किया। ग्राम कालिया बड़ा में महामहिम ने किया जनसंवाद तथा महामहिम ने ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना जिसमें जिले के कलेक्टर शासन की योजनाओं का महामहिम के समक्ष बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों को हरसंभव करने का गुणगान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को महामहिम के सामने रखा जिसमें शराबबंदी बिजली नहीं मिलना बिजली विभाग द्वारा हजारों रुपए के बिल थमाना के साथ पेयजल की सुविधा नहीं मिलना, शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं होना तथा महिलाओं ने अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए महामहिम के सामने अपनी बात रखी। वही कलेक्टर आशीष सक्सेना महामहिम के सामने दहेज-दापा, शराबबंदी एवं आदिवासी समाज में कुरीतियों को दूर करने का आश्वासन दिया। वही महामहिम केंद्र की योजनाओं का गुणगान किया और कहा कि मोदीजी का सपना है, वर्ष 2022 तक सभी लोगों को पक्के मकान एवं सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। यूं तो महामहिम मध्य प्रदेश की राज्यपाल हैं पर वह केंद्र की योजनाओं के को प्रचारित कर गई। महामहिम ने कहा कि आप कितनी भी बिजली उपयोग करो जुलाई माह से आपका बिल केवल 200 रुपए ही आएगा। वही झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भी महामहिम के साथ इन की इन योजनाओं की जानकारी दी।

पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया अवलोकन-
ग्राम कालियाबड़ा के पश्चात महामहिम राज्यपाल पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन किया यहां उन्होंने प्रसूताओं को फल वितरित किए। इसके साथ ही पूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया, जबकि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतनी अनियमितताओं थी परंतु महामहिम के दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में झाबुआ से सफाई कर्मी भेजकर साफ सफाई कराई। स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त किया, दीवारों पर मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं को लिखवाया महामहिम इसके पश्चात झाबुआ की ओर रवाना हुई। महामहिम के साथ प्रस्तावित दौरे में भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री एवं दाहोद सांसद जसवंतभाई भाबोर, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, झाबुआ भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा एवं ग्राम पंचायत कालाखुट के सरपंच जोगड़ा बवेरिया एवं ग्राम पंचायत बलिया की सरपंच अंजू मेडा मौजूद रहे।

प्रशासनिक अमला रहा चुस्त-
जब से महामहिम राज्यपाल का दौरा प्रस्तावित हुआ था सबसे प्रकाश प्रशासनिक अमला चुस्त-दुरुस्त हो गया। पुलिस विभाग से एसपी महेशचंद जैन के नेतृत्व में चल रहा था। वही कलेक्टर आशीष सक्सेना के नेतृत्व में सभी विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी चुस्त-दुरुस्त नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.