महानायक धरती आबा क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े धूमधाम मनाई,चारों ओर से रैली के रूप में पहुँचे आदिवासी ग्राम अट्ठा

0

लीराजपुर: जिले की सबसे बड़ी तहसील सोण्डवा के पहाड़ी क्षेत्र ग्राम अट्ठा में आदिवासी समाज के द्वारा महानायक धरती आबा क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई,जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जन अपने अपने क्षेत्रों से परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ नास्ते गाते एवं रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे।कार्यक्रम की सुरुआत सर्वप्रथम आदिवासी परम्परा,रीति रिवाज,बाबादेव एवं प्रकृति तथा धरती पूजन के साथ भगवान बिरसा मुंडा,टंट्या मामा एवं जिले महान क्रांतिकारी छितु किराड़ को श्रद्धासुमन सेवा जोहार अर्पित कर किया गया। सभी लोग अपने अपने स्थान पर खड़े हो कर एक साथ में धरती वंदना की।पंडाल को दो भागों में बंटा गया था, महिला पुरुष अलग अलग भाग में बैठे थे।मंच के पास ही दोनों ओर अतिथियों एवं मीडिया के मित्रों के लिए चेयर लगा कर बैठक व्यवास्था सुनिश्चित की गई थी।वीआईपी सहित तीन जगह पर पार्किंग व्यवास्था की गई,पुलिस प्रशासन भी सैकड़ों वॉलिंटियर्स के साथ व्यवास्था में लगें रहे। वक्ताओं ने आदिवासीयों के हक अधिकार,जल,जंगल एवं जमीन के साथ ही संस्कृति को बचाने के बात की गई। गुजरात के नरेंद्र भाई राठवा ने कहा कि आदिवासी को आदिवासी ही पुकारा जावे आदिवासी को कोई और शब्द मंजूर नही है।आदिवासियों को जबरन इसाई,मुस्लिम एवं हिन्दू बनाया जा रहा है,जबकि आदिवासियों की गणना 1971 तक अलग से की जाती रही है।ये सुप्रीम कोर्ट भी मानता हैं,हिन्दू विवाह कानून आदिवासियों पर लगा नही हैं,आदिवासी समाज की व्यवास्था रुढिगत जन्य परम्परा से चलती है।इतनी ही नही आदिवासी समाज में विवाह के भी कई प्रकार है,जो कि दूसरे समाज की तरह समाज व कानूनी मान्यता नही देता है।
समाज के जनप्रतिनिधि दूसरों के इशारों पर काम कर रहे हैं,समाज की आरक्षित सीटों से चुन कर जाते हैं,समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।समाज ने चुनकर भेज हैं,तो अब समाज प्रश्न भी करेगा।जब समाज की बात आती है तो सभी समाज के लोग एक मंच पर आ सकते हैं तो आदिवासी समाज के क्यो नहीं।समाज को बांटने का काम ना करें,
समाज के जन को समाज के वरिष्ठ शंकर भाई तड़वाल, भीमसिंह मसानिया,अरविंद कनेश, मालस आदि ने संबोधित किया।
अट्ठा,जोबट,कट्ठीवाड़ा सहित पूरे जिले में ग्राम, कस्बो ,विकसखण्ड एवं जिला स्तर बड़े धूमधाम से बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक्ष एवं अप्रत्येक्ष जिन्होंने सहयोग किया है उनका विभिन्न समाज जनों तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,युवा जन एवं मीडिया के मित्रों को आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने आभार व्यक्त किया है,कार्यक्रम को सफल बनाने में नानजी भाई पराडा,नीलेश पराड, राहुल मोरे जितेंद्र मोरी,अखिलेश, पवन,संतोष, नीलेश, परशुराम, बादलिया ,सुखराम,पप्पू, राहुल,करणसिंह, प्रसार प्रचार करने में अतुल तोमर, गोविंद डावर, किशोर सोलिया,अश्विन तोमर, उमेश तोमर, सुनील चौहान,बबलू जमरा,मुकेश तोमर तथा मीडिया प्रभारी विजय कनेश, रवि लोहारिया सहित क्षेत्रो के पटेल,पुजारा,सरपंच, जनपद सदस्यों के साथ ही ग्राम अट्ठा,कोसरिया,अमला,छोटी गेन्द्रा, बड़ी गेन्द्रा,मुंडला,अचपाई , गेंदा, चिखली सिरखडी,किलोड़ा,अकलघरा के युवाओं का विशेष सहयोग रहा है।कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह चौहान ने किया एवं आभर नीलेश पराडा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.