महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी(राज) की रिपोर्ट-
माली समाज के प्रेरणा स्त्रोत और समाज सेवक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि एव क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले दंपत्ति को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी के नाम से अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर को महात्मा ज्योतिबा फुले, पुर्बिया सागर वंशीय माली समाज पंच जिला अलीराजपुर ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन युवा माली समाज नानपुर अध्यक्ष हितेन्द्र माली ने किया। महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर अश्रपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा का मूलमंत्र दिया, जिससे कमजोर, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सकें। राष्ट्रपिता महात्मा फुले ने छूआछूत, जातिप्रथा एवं पर्दाप्रथा जैसी कुरीतियों के विरूद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी। समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं अशिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुए एक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने में सहभागिता निभायें। पूरे जीवन भर गरीबों, दलितों और महिलाओं के लिए संघर्ष करने वाले इस सच्चे नेता को जनता ने आदर से महात्मा की पदवी से विभूषित किया, उन्हें समाज के सशक्त प्रहरी के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। श्रद्धांजलि और ज्ञापन देने के लिए माली समाज के अलीराजपुर अध्यक्ष स्वामीनारायण माली, नानपुर के उपाध्यक्ष घनश्याम माली, अलीराजपुर के पूर्व अध्यक्ष रामलाल माली, नानपुर युवा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माली, रामनारायण माली, नानुराम माली और दयाराम माली आदि समाजजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.