महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का सांसद प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ

0

 जितेंद्र राठौड़@झकनावदा

शासन द्वारा चलाई जा रही देशभर में जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने में सरकार किसी प्रकार कोई कमी नहीं रख रही है। सरकार चाहती है कि हर व्यक्ति को अपने ही गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। उसी क्रम में ग्राम पंचायत झकनावदा में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर आयोजन का श्रीगणेश किया गया। तत्पश्चात सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर सरपंच बालू मैडा, सचिव भीम सिंह कटारा, केंद्र संचालक मितेश कुमट,पंच एफसी माली, दामोदर, बबलू मांडोत, दामोदर पडियार, प्रकाश अहिरवार सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
वही VLE मितेश कुमट ने बताया कि ग्राम पंचायत झकनावदा में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खुलने से अब ग्रामीणों को प्रमाण पत्र जैसे और कई जरूरी दस्तावेज हेतु अब तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ग्रामीणों का अधिकांश आवश्यक दस्तावेज जैसे खसरा खाता नकल आधार कार्ड आदि कार्य ग्राम पंचायत झकनावदा में ही हो जाएगा। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने से नगर वासियों में हर्ष का माहौल नजर आया। उक्त केंद्र की मोनीटरिंग शासन द्वारा नियुक्त जिला प्रबंधक राहुल वाघेला व ब्लाक इंचार्ज पवन वर्मा द्वारा की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.