महाआरती व महा प्रसादी के साथ अन्नकूट संपन्न

0

अजय मोदी @ वालपुर
वालपुर के शिव मंदिर में गोवर्धन एवं अन्नकूट के पावन पर्व पर महाआरती महाप्रसादी के साथ अन्नकूट मनाया गया। अन्नकूट में बनती है विशेष प्रकार की सब्जी जिसे सभी सब्जियों के मिश्रण से बनाया जाता है। क्षेत्र में बड़े चाव से खाई जाती है यह सब्जी। ठंड के मौसम एवं प्याज और लहसुन के प्रयोग नही होने से दो से तीन दिनों तक खाने योग्य रहती है सब्जी। ग्राम के अलावा आसपास के ग्राम सोंडवा, नानपुर,अलीराजपुर आदि जगह भी अपने परिवार एवं शुभचिंतकों को ग्रामीणों द्वारा यह सब्जी पहुंचाई गई। सुबह से ही ग्राम के युवाओं द्वारा सब्जी लाकर काटकर सफाई कर सब्जी बनाने हेतु तैयार किया। दोपहर पश्चात महा आरती कर प्रसाद वितरण के पश्चात अन्नकूट सब्जी का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा आतिश बाजी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में लोकेश राठौड़,अमरसिंह खरत, निलेश राठोर, गोपाल भावसार,अजय मोदी,सोलिया सर ,धर्मेंद्र मोहनलाल, अशोक चौहान,विकास राठौड़,कीर्तन राठौड़ ,धर्मेंद्र शंकरलाल,सलाउद्दीन, लालू परमार,नरेंद्र वाणी,भय्यू राठौड़ आदि का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.