मवेशियों एवं ग्रामीणों के लिए सुरक्षित करने के लिए रेट्रोफिट करें, कहीं भी गड्डा न छोड़े – प्रभारी मंत्री उइके 

0

आलीरजपुर। कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री अलीराजपुर श्रीमती संपतिया उइके की अध्‍यक्षता  मे विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । बैठक में कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने प्रभारी मंत्री श्रीमती उइके का स्वागत किया एवं उन्होंने बैठक की रूपरेखा बताई।

राजस्‍व विभाग के द्वारा संचालित राजस्‍व महाअभियान के संदर्भ में बताते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि राजस्‍व महाअभियान 1.0 में जिला प्रदेश में टॉप 10 में , 2.0 में जिला 11 वे स्थान पर रहा है राजस्‍व महाअभियान 3.0 15 नवम्‍बर से 15 दिसंबर तक संचालित हो रहा है , उन्होंने जिले की प्रगति के विषय में बताया ।

लेबर मटेरियल व्यय की विसंगतियों को दूर करने के दिए निर्देश

 जिला पंचायत की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह द्वारा दी गई । उन्‍होने मनरेगा में 68 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने तथा 97 प्रतिशत स्वीकृत आवास पूर्ण होने की जानकारी दी । प्रभारी मंत्री श्रीमती उइके ने लेबर एवं मटेरियल के अनुपात में हो रही विसंगति को दूर करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि नए स्वीकृत आवास तेज गति से पूर्ण किए जाए एवं शेष आवासों के लिए फलिया वार जानकारी प्राप्‍त कर पोर्टल पर अपलोड करे । रेट्रोफिटिंग कर पाइप लाइन बिछाने पर होने वाले गड्ढे संपत करे– प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके जल निगम की समीक्षा में कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत डीपीआर से 100 टंकी एवं 2000 किमी लंबी पाइप लाइन के माध्‍यम से हर घर जल पहुंचाना सुनिश्चित किया गया । 

कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके द्वारा अगस्त 2024 में अलीराजपुर प्रवास के दौरान समीक्षा बैठक में दिए निर्देशे के अनुसार अब 1 लाख 38 हजार घरों तक जल पहुंचाने के लिए 6 हजार किमी लंबी पाईप लाइन एवं 200 से अधिक टंकियों का निर्माण 1158 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देशित किया कि पाइप लाइन बिछाकर उक्त स्थान को मवेशियों एवं ग्रामीणों के लिए सुरक्षित करने के लिए रेट्रोफिट करें कही भी गड्डा न छोडे । इसी तरह उन्होंने लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग की भी समीक्षा की एवं विभाग द्वारा किये गए कार्यो पर संतोष जताया । 

बिल्डिंग मैटेरियल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे – उईके

जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम राईज विद्यालयों का कार्य जल्‍द से जल्‍द पूर्ण करें एवं बिल्डिंग मटेरियल की गुणवत्ता का ध्यान रखें । वन विभाग की समीक्षा के दौरान वनमण्‍डाधिकारी की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की इसी के साथ जिला आबकारी अधिकारी की अनुपस्थित पर उन्‍होने कलेक्‍टर डॉ बेडेकर को निर्देशित किया । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक विकासखंड स्तर पर कैंप लगाकर शासन की योजनाओं तथा सेवाओं का जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें । उन्होंने महिला बाल विकास की समीक्षा के दौरान एनआरसी में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए जिला खनिज निधि एवं जनप्रतिनिधियों को प्राप्‍त निधि के उपयोग के निर्देश दिए । 

जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने स्‍वास्‍थ्‍य , शिक्षा ,विद्युत एवं पानी की समस्या की शिकायतों से मंत्री श्रीमती उइके को अवगत कराया । मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि जिले की विद्युत संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लेकर अलीराजपुर में सोलर ऊर्जा से चलने वाली मोटर पंप के लिए पायलट प्रोजेक्ट का आश्वासन दिया है। श्रीमती उइके ने कलेक्‍टर डॉ बेडेकर को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजे । जनप्रतिनिधि श्री जयपाल खरत ने वालपुर पुलिस चौकी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश पुलिस विभाग की दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत , जनप्रतिनिधि श्री मकू परवाल , श्री जयपाल खरत , श्री रिकेश तंवर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास , प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.