मरीज तड़पते रहे ,नही पहुँची दो घंटे 108 वाहन ,लोगो मे रोष

0

आम्बुआ से बृजेश खण्डेलवाल की रिपोर्ट-

– शासन-प्रशासन की सराहनीय योजनाओ मे से एक 108 एम्बुलेंस वाहन सुविधा देने के लिये हर सम्भव सेवा उपलब्ध कराना है | मगर आम्बुआ क्षैत्र मे 108 वाहन क्रमॉक mp02 AV 4261 अधिकतर खराब रहती है पायलेट की लापरवाही के चलते समय पर नही पहुंचती है |इसी तरह आम्बुआ थाने पर खड़ी़ एम्बुलेंस 108 वाहन पिछले दिनो से खराब थी | सुधरने के बाद भी समय पर नही पहुचती है |  5 फरवरी की शाम आम्बुआ के ढेचकुण्डी फलिया के समीप बाइक दुर्घटना मे पटेल फलिया निवासी नरसिह पिता रमेश रावत एवं मुकेश पिता भारतसिह रावत समधनी फलिया गम्भीर घायल हो गये | जिन्हे घटना स्थल से 100 नम्बर वाहन से आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया | जिनका प्रारम्भिक उपचार डॉ पाटीदार द्वारा कर अधिक चौट लगने पर सिविल अस्पताल अलीराजपुर रैफर किया | लगातार दो घंटे तक 108 पर कॉल करते रहे। मगर वाहन नही आने पर प्रायवेट वाहन से अलीराजपुर ले जाना पड़ा | इस तरह की लापरवाही के चलते व समय पर वाहन 108 नही पहुचने पर अस्पताल मे लोगो ने हंगामा किया | फिर भी 108 वाहन नही पहुंचने पर लोगो ने इसकी शिकायत करने की बात कहीं | ज्ञात रहे पुर्व मे भी अखबारो के माध्यम व अन्य उचित माध्यमो से इसकी शिकायत की जा चुकी है | मगर आज तक कोई कार्यवाही नही होना कई प्रकार से प्रश्न चिन्ह लगा रहा है | क्या इस और कोई आला अधिकारी ध्यान देगा | ये अपने आप मे बड़ा सवाल है |

घटना के समय हम जोबट थाना क्षैत्र के ग्राम बरवेट (कनवाड़ा) मे एमरजेंसी मरीज को लेने गये हुवे थे | इस वजह से नही आ सके :- 108 वाहन पायलेट आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.