मप्र में अलर्ट के बाद आरपीएफ-जीआरपी पुलिस सतर्क, रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान जारी

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले के बाद से मध् प्रदेश भी अलर्ट पर है। पुलिस हर जगह मुस्तैद है। प्रदेश की हर गतिविधि पर उसकी नजर है। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। प्रदेश के संवेदनशील इलाकों पर उसकी नजऱ है। ऐसे इलाकों में ख़ास सतर्कता बरती जा रही है। मध्यप्रदेश मे अलर्ट के बाद झाबुआ पुलिस कप्तान विनीत जैन के निदेश पर मेघनगर रेलवे स्टेशन पर सिटी पुलिस जीआरपी पुलिस तथा आरपीएफ पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए रेलयात्री डिब्बों, यात्रियों के सामान तथा वाहनों की सतत तलाशी ली जा रही है। ऐसे में सोशियल मीडिया और अफवाहों पर नजर रखने के लिए खास हिदायत दी गई है। साथ ही कोई शिकायत मिलने पर पुलिस को वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है इस चेकग अभी के दौरान जीआरपी थाना प्रभारी एमएस मंडलोई, रामरतन बघेल, अनिता कुमारी, सिटी पुलिस आनंदीलाल चौहान, बल्लूसिंह भाबोर, जामसिंह रावत, मोहन हटिला, महिपालल बामनिया, रविंद्र अमलियार, महेश भामदरे सिटी पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ आदि उपस्थित थे। मेघनगर थाना प्रभारी कुशाल सिंह रावत ने जानकारी देते हुवे बताया कि लगातार सभी वाहनों, रेलगाडिय़ों सहित यात्रियों के समान की तलाशी का यह अभियान सतत जारी रहेगा। आरपीएफ थाना प्रभारी यासीन मलिक ने बताया कि अलर्ट के बाद आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय सिटी पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है तथा पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद है तथा हर गतिविधियों पर हम लगातार निगाहे रखे हुए।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.