मन्नतधारियों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर पूरी की मन्नते

0

इरशाद खान, बरझर
मंगलवार को बरझर में चुल मेला भरा गया जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान मन्नतधारियों ने दहकते हुए अंगारों पर चल कर मन्नते उतारी। मंगलवार को ग्राम बरझर मे चूल मेला लगा भारी संख्या मे ग्रामीणजन चुल मेले में पहुंचे, जिससे भगोरिया जैसा माहौल नजर आया। चूल मेले मे मादल की थाप व कुर्राटीयो के शोर के बीच मन्नतधारियों ने दहकते हुए अंगारों पर चल कर पूरी की मन्नतधारियों को दहकते हुए अंगारों से गुजरते हुए देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने ढोल मांदल की थाप पर नाचते-गाते दिखे तथा इस दौरान मन्नतधारी चूल से गुजरते रहे। गांव के पटेल ने पूजा पाठ कर दहकते हुए अंगारों पर चल कर चुल की शुरुआत की।
गेर निकालने को लेकर विवाद
चुल मेले में पहले गेर निकालने को लेकर दो फलियो के ढोल वालो के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। हमेशा तबोलिया फलिया की गेर चुल मेले में सबसे पेहले गेर निकालते है किन्तु मंगलवार को चुल मेले की गेर मे सामलाकुन्ड के ढोल वालो आगे हो गए उन्हें पीछे कर अपना ढोल आगे करने की बात पर विवाद उत्पन्न हो गया। वही झुमा झटकी मे गाव के तडवी की कान में पहनी हुई चान्दी की बाली टूट गई व तडवी का कान लहूलुहान हो गया, जिसके बाद हाथापायी की नौबत आ पहुंची और मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.