मनुष्य जीवन में हमें गोवंश की सेवा सर्वप्रथम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री चौहान 

0

आलीराजपुर। मप्र स्थापना दिवस एवं शासन के निर्देशानुसार जिले की श्री राम गौशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।  इस दौरान कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद  अनिता नागरसिंह चौहान, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा गौशाला में  विधिवत पूजा अर्चना की एवं गौ माता की सेवा कर उनके प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में मंत्री श्री चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में हमे गोवंश की सेवा सर्वप्रथम करना चाहिए ।  मप्र की सरकार   गौ-माता और गोवंश के संरक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। गोवंश की सेवा एवं संरक्षण का कार्य करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिले की सभी गौशालाओं के लिए जमीन के साथ साथ गौ माता के खाने पीने तक के लिए सहायता राशि देकर गोवंश को बढावा दे रही है।  गौ-माता के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मान्यताओं के अनुसार गौ-माता की सेवा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है एवं सुख शांति बनी रहती है। उन्होंने उपस्थित समस्त गौ सेवक को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग द्वारा जो निस्वार्थ भाव से गोवंश के संरक्षण में जो सेवा दी जा रही है वह बधाई का पात्र ह,  साथ ही आप लोग द्वारा बेसहारा गोवंश की देखरेख करने में कोई परेशानी आती है तो उसके लिए मप्र सरकार और जिला प्रशासन हमेशा आप गौ सेवकों का सहयोग करेगा ।

इस दौरान जिले में सर्वश्रेष्ठ गौशाला गायत्री गौशाला जोबट संचालक राजेन्द्र टवली एवं गौ सेवकों,  निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छोटी छोटी बच्चियों को प्रमाण पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन पशु विभाग के कर्मचारी द्वारा किया ।

इस कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन, प्रभारी अपर कलेक्टर वीरेंद्र बघेल, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , डिप्‍टी कलेक्‍टर जीपी अग्रवाल , उपसंचालक पशु पालन विभाग गुलाब सिंह सोलंकी,  जन अभियान परिषद सहित नगर पालिका एवं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.