अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट।
जिले के जनपद पंचायत कट्ठीवाडा के ग्राम सोरवा को विकास की मुख्यधारा में लाने हेतु जिला प्रशासन की प्राथमिकता के तहत वन अधिकार पटटाधारी के 200 परिवारों में से 75 परिवारों को कपिलधारा कूप की राशि 1 करोड 24 लाख इंदिरा आवास योजना में 15 परिवारों को प्रति आवास 96 हजार कुल राशि 14 लाख 40 हजार की स्वीकृति प्रदान कर हितग्राहियों द्वारा कुओ एवं पक्के आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इस संबध में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिपं शीलेंन्द्रसिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में ग्राम सोरवा को लिया गया और इस ग्राम को एचएल पाटिल परियोजना अधिकारी मनरेगा को आवंंटित किया गया और इस ग्राम में गरीब आदिवासी ऐसे परिवार जो रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं और शासन द्वारा जिन्हें वन अधिकार कें पटटे वितरित किये है में से प्राथमिकता के रूप में मनरेगा योजना से 75 कूप स्वीकृत किए गए जिसमें से 30 कूपों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 45 कूपों का कार्य मार्च 16 तक पूर्ण हो जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि उक्त कार्यो से 140 एकड क्षेत्र में सिंचाई होगी और आदिवासी परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति एकड 10 हजार कुल परिवारों को 14 लाख की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
इन्दिरा आवास के 15 मे से 10 आवासों की छत पूर्ण
सिंह नेे बताया कि पिछले वर्षो में हितग्राही इन्दिरा आवास की राशि से पक्के आवासों का निर्माण नही करते थे लेकिन इस वर्ष 2015-16 में इन्दिरा आवास की 70 हजार मनरेगा योजना से 14310 एवं स्वच्छ भारत मिशन से 12 हजार कुल 96310 रुपए की राशि प्रदाय की जा रही है और सभी से पक्के आवास निर्माण कराये जा रहे हैं। इसके लिए परियोजना अधिकारी एचएल पाटील ने आज आवासों का स्थल निरीक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव मोतेसिंह द्वारा 10 आवासों की छत का कार्य पूर्ण किया वही 5 आवास छत स्तर तक निर्मित हुए। हितग्राही श्री भगु पिता डेडू, मुकेश भोल्या, केन्दू हेमलिया, कुंवरसिंह ने बताय कि वे खुश है और मकान निर्माण के लिए अपनी पास से राशि लगाकर बड़ा मकान बना रहे हैं। पंचायत के कार्यो की प्रशंसा करते हुये सभी से आव्हान किया है कि 31 मार्च तक सभी आवासों का कार्य गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराये साथ ही गरीब आदिवासी परिवारों की आय सुनिश्चित करने हेतु मनरेगा योजना की राशि का अधिक से अधिक उपयोग करें ओैर जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
Trending
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया
- कैबिनेट मंत्री चौहान ने ग्राम मथवाड़ एवं छकतला में निशुल्क साइकिल वितरण की
- पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए जनजातीय क्षेत्रों में सरकार ने साइकिल योजना शुरू की: भानु भूरिया
- आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, बंगाली डॉक्टरों और उनके क्लीनिक पर कार्रवाई की मांग की
- ट्रेन की चपेट में आने से मौत अज्ञात युवक की मौत
- फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में परचम लहराया
Next Post