मनमोहक नृत्य ने बांधा समां – शिव-ताँडव, बंगाली-दुर्गा पुजा, माइकल जेक्सन, सिमबा आला रे की प्रस्तुति

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
======================
पटेल पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष, उल्लास, भव्यता एंव नन्हे-मुन्हे बच्चों के आकर्षक, मनमोहक नृत्य के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वी तक के छात्रो ने एक से बड़कर एक प्रस्तुति के साथ उपस्थित अतिथियो, अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती के पूजन एंव सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  कपिल कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ वैज्ञानिक विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार, विशेष अतिथि केन्द्रीय विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जेपी बोहरे, सम्मानित अतिथि विधायक  मुकेश पटेल थे। सरस्वती वंदना में माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी का अदभुत सामंजस्य था, कमल पर विराजमान माँ लक्ष्मी, सिंह पर विराजमान माँ दुर्गा और हंस पर विराजमान माँ सरस्वती मनमोहक घटा बिखेर रही थी। सरस्वती वंदना के पश्चात नन्हे-मुन्हे बच्चो ने चुन-चुन करती आई चिडि़या गीत पर अपनी बाल-सुलभ अदाओं से उपस्थित लोगो का भरपूर मनोंरजन किया। इसी प्रकार नर्सरी, युकेजी, 10वी एंव 11वी के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात सिम्बा फिल्म के गाने पर धमाकेदार प्रस्तुति दी तथा इसके पश्चात पुलवामा अटेक एंव वायुसेना के द्वारा एयर स्ट्राईक, शहीदो को श्रंद्धाजलि आदि की प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित दर्शको को भाव-विभोर कर दिया। शहीदो के तिरंगे में लिपटे हुए ताबुत देखकर उपस्थित दर्शक अपने आँसू नही रोक पाये। एयर स्ट्राईक के द्वारा आतंकी शिविर नष्ट करने का दृश्य भी मन को छु लेने वाला था। सेना के पराक्रम पर उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि एंव जोशिले नारो से वातावरण को गुंजित कर दिया। कक्षा 9वी एंव 10वी की छात्राओ ने शुभ दिन आयो रे गीत पर कलात्मक एंव आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस गीत के पश्चात पुरूस्कार वितरण रखा गया जिसमें 100% उपस्थिति एंव पिछले वर्ष के (10वी एंव 12वी के) टापर्स विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि कपिल त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डी. आर. डी. ओ. भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर, इंडियन इंस्टीटयुट ऑफ साईंस जैसे अन्तराष्ट्रीय अनुंसधान केन्द्र में अवसर न केवल आलीराजपुर बल्कि आस-पास के क्षेत्रो के सभी स्कूलो के छात्रो को मिलेगें।इस वर्ष आल इंडिया में 23वी रैंक लाने पर सुहानी अग्रवाल, रिया कोठारी एंव विनिषा वाणी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरूस्कार के पश्चात विद्यालय की ‘स्कूल रिपोर्ट’ की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण चन्द्र उपाध्याय ने किया जिसमें वर्ष भर की गतिविधि, उपलब्धि एंव भविष्य की योजनाओं का समावेश था। कार्यक्रम के अंतिम एंव विशेष भाग में बगांली दुर्गा पूजा आराधना की अनुपम प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
इसके पश्चात बारी थी म. प्र. की सम्पूर्ण झाँकी पर आधारित नृत्य जिसमें निमाड़ का प्रसिद्ध गणगौर, बुंदेलखंड का लोक नृत्य, मालवा का लोक नृत्य एंव आलीराजपुर का प्रसिद्ध भगोरिया नृत्य के द्वारा दर्शकों को झुमने पर मजबुर कर दिया।अब बारी थी पुरे कार्यक्रम का आकर्षण शिव ताँडव पुरे शरीर पर भस्म रमाऐ अनेक रूपों में शिव के साक्षात दर्शन इस नृत्य द्वारा दिखाये गये जिसमें दर्शक रोमांचित हो गये।इस कार्यक्रम का संचालन नन्हे-मुन्हे बच्चो निकुंज उपाध्याय, पल जेन, ड्रीम जेन, वेदिका रावत एंव रवि गोस्वामी द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत भाषण सेना महेश पटेल द्वारा दिया गया। अंत में संस्था के चेयरमेन महेश पटेल ने उपस्थित अतिथियो व पालको का आभार व्यक्त किया। राष्ट्र गान जन-गण-मन गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.