मनकामनेश्वरी मंदिर में अंबे माता को ओढ़ाई जाएगी 500 मीटर लंबी चुनरी, 12 अप्रेल को विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
===

अलीराजपुर के बोरखड़ स्थित मां मनकामनेश्वरी माता मंदिर में माताजी की मूर्ति को चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सप्तमी के दिन 12 अप्रैल शुक्रवार को 500 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इसके लिए नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से मां मनकामनेश्वरी माता मंदिर तक ढोल ढमाके और डीजे के साथ विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन मां मनकामनेश्वरी माता मंदिर भक्त मंडल समिति और नगर के अन्य मंदिरों की समिति के सहयोग से किया जाएगा। आयोजन में पटेल परिवार बोरखड़ के द्वारा भी अपना सहयोग दिया जाएगा।
मां मनकामनेश्वरी माता मंदिर भक्त मंडल समिति की ओर से बताया गया कि प्रति वर्ष की परंपरानुसार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चुनरी यात्रा का आयोजन सभी समाजों के श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाएगा। चुनरी यात्रा दोपहर 3:00 बजे से पंचमुखी हनुमान मंदिर से आरंभ होकर बस स्टेंड, एमजी रोड़, नीम चौक, पोस्ट आॅफिस चौराहा, झंडा चौक, रामदेव मंदिर चौराहा, खंडवा बड़ौदा मार्ग बोरखड़ होते हुए मां मनकामनेश्वरी माता मंदिर पहुंचेगी। जहां पर माताजी की मूर्ति को धार्मिक विधि विधान से चुनरी ओढ़ाई जाएगी।
चुनरी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक जैसी चुनर साड़ियां और सिर पर कलश उठाए हुए चलेगी। चुनरी यात्रा के साथ कलश यात्रा भी निकलेगी।आयोजक मन्दिर समिति द्वारा महिलाओं को 11 अप्रेल को चुनरी का वितरण किया जाएगा। चुनरी यात्रा मार्ग पर टैंकरों से जल का छिड़काव भी किया जाएगा। नगरपालिका के सफाई कर्मचारी विशेष तौर पर यात्रा के पीछे पीछे साफ सफाई करते हुए साथ में चलेंगे। पटेल परिवार बोरखड़ के महेश पटेल, सेना पटेल, मुकेश पटेल, बापू पटेल, दिलू पटेल, मां मनकामनेश्वरी माता मंदिर भक्त मंडल समिति, मालवई स्थित चामुंडा माता मंदिर समिति, कालिका माता मंदिर समिति, गायत्री शक्ति पीठ, रामदेव मंदिर समिति,राजराजेश्वर मन्दिर समिति,सिद्धेश्वर मन्दिर समिति, पंचेश्वर मन्दिर समिति, साँई मन्दिर समिति सहित सभी समाजजनों ने नगर क्षेत्र के श्रद्धालुओं से इसमे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर  आयोजन को सफल बनाने की अपील की हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.