मध्य रात्रि मे भीषण हादसा ; इंडिका सवार तीन की मोत

0

भूपेंद्र नायक @ पिटोल

हादसे के बाद इंडिका

इंदोर – अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर एनएचएआई की लापरवाही से फिर तीन लोगो की जान चली गयी .. बीती रात एक इंडिका – आयसर की ढाई बजे भीषण भिड़ंत हो गयी जिसमे सिंगरोली जा रहे इंडिका सवार 6 लोगो मे से 3 की मोत हो गयी जबकि 3 लोग गंभीर है ओर उन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है पिटोल चोकी प्रभारी ने बताया कि नेशनल 4 लेन हाइवे से जैसै ही सिंगल पट्टी सडक पर कार आई तभी आयसर से उसकी भिड़ंत हो गयी .. तीन लोगो की मोके पर ही मोत हो गयी । हादसे के बाद कार चालक का शव बुरी फंस गया था जिसे भारी मशक्कत के बाद निकाला जा सका .. आपको बता दे कि चार लेन हाइवे पर तेज गति से वाहन आते है ओर जब अचानक सिंगल ले आ जाती है तो जब तक चालक कंट्रोल करता है तब तक हादसे हो जाते है अभी तक इसी इलाके मे यानी बावड़ी चोराहे (मोद नदी पुल के पास ) हादसो मे 50 के करीब लोग कुछ सालो मे जान गंवा चुके है जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई की बनती है । इस हादसे मे मरने वालो मे एक महिला ओर 6 महीने के बच्चे के साथ कार चालक शामिल है । मृतकों मे अनिल कैवट; उनकी पत्नी रननु कैवट ओर उनका 6 महीने का लडका चिंटु है जबकि घायलों मे सुनील  ; लालजी ओर गोलु सभी निवासी देवसर जिला सिंगरोली शामिल है । इस हादसे के घायल सुनील ने बताया कि वह सभी सिंगरोली के रहने वाले है ओर डंपर अहमदाबाद मे चलाते है ओर यह इंडिका सैंकड हैंड कार खरीदकर अपने घर पूरा परिवार जा रहा था तभी यह हादसे का शिकार हो गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.