मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आलीराजपुर में प्रेस वार्ता आयोजित

0

आलीराजपुर। वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके की अध्यक्षता में जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से आलीराजपुर जिले में बीते दो वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का विस्तार से वाचन किया और शासन की उपलब्धियों को पत्रकारों के समक्ष रखा। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा जिले के विकास से संबंधित पूछे गए सवालों के उन्होंने विनम्रता पूर्वक उत्तर दिए तथा आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना है, जिससे ग्रामीण अंचलों के बच्चों को भी डॉक्टर बनने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा डॉक्टर बनकर अपनी सेवाएं देंगे और एक स्वस्थ जिले के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान शासन की योजनाओं और भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान जिले के गणमान्य पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.