मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर द्वारा किया गया मास्क वितरण

0

 लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
थांदलारोड उदयगढ़ में मुख्य चौराहे पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर द्वारा अपनी स्वेच्छा से लोगों को मास्क का वितरण किया गया जिसमें ज्यादातर ऐसे लोग थे जिन्होंने मुंह पर कपड़ा, गमछा या रुमाल बांध रखा था। लोगो को मास्क देकर समझाइश भी दी गई की वह मास्क का उपयोग करते रहे व हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहे ताकि गांवों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की बढ़ती चैन को तोड़ा जा सके। वालेंटियर आदित्य अमलियार द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा गांव में भी मास्क का वितरण किया जाएगा और लोगों को समझाइश दी जावेगी कि वह सावधानी बरतें और आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घर से बाहर निकले व गांवो में अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना करे। इस अवसर पर जन अभियान परिषद मेघनगर के कोरोना वालेंटियर आदित्य अमलियार, राज पाल, पार्थो विस्वास, भाजपा नौगावां मण्डल अध्यक्ष ज्ञानी भाभर, व्यापारी संघ अध्यक्ष मनीष दिक्षित, थान्दलारोड चौकी प्रभारी शेलेन्द्र शुक्ला, आरक्षक चम्पालाल आदि कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.