मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद नानपुर में कार्यकर्ता स्वागत सम्मेलन हुआ

0

आलीराजपुर। आज अलीराजपुर के ग्राम नानपुर में आदिवासी विकास परिषद कार्यकर्ता स्वागत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सैकड़ो,वाहनो हजारो,कार्यकर्ताओं काफिले से अलीराजपुर से निकालते हुए गिराला,लक्ष्मणी,राजावाट,खरपाई ,में स्वागत किया गया काफिले के साथ नानपुर काफिला पहुंचा !! जहाँ बोलडोजर से फूलो की वर्षा की गई !! आदिवासी पारंपरिक नित्य दल के साथ ग्रामीणजन झूमते रहे महेश पटेल ने मादल बजा के आनंद लिया!!

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल आदिवासी विकास परिषद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद सामाजिक संगठन है  आदिवासियों की हक जल जंगल की लड़ाई लड़ने के लिए बनी है मेरी शासन प्रशासन से माँग है की (1)आदिवासियो का भी धर्म कोड लागू होना चाहिए,

(2)आदिवासियो के पुरोधा समस्त महा पुरषों के जन्मदिवस,शहीद दिवस पर अवकाश घोषित होना चाहिए 

(3)09 अगस्त को शैवक्षिक की जगह शासकीय अवकाश घोषित किया जाए ओर कई मांगे आदिवासी विकाश परिषद के तरफ़ से रखी गई  

जोबट विधायक सेना महेश पटेल नानपुर में  मध्यप्रदेश आदिवासी परिषद को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा सत्र के दौरान मेरे द्वारा प्रश्न किया गया था खदान निलामी हमारे क्षेत्र में राज्य साशन केंद्र शासन के द्वारा की जा रही जबकि ग्राम सभा की अनुमति नहीं है फिर भी खदाने आवंटित कर दी गई जिसमे मुख्यमंत्री जी के द्वारा जवाब दिया गया की  मुख्य खनिज ब्लॉक नीलामी किए नियम 2022 के अंतर्गत ग्राम सभा का अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है आप लोग सोचो की पैसा एक्ट का किस तरह नियम 2022 का लगा के हमारे भाइयो की जमीन हड़पने का षड्यंत्र है !! यानी सरकार ने माना की नीलामी की गई और ग्राम सभा की अनुमति लेना भी,जरूरी नहीं पर मैं आपके जमीन मैं जाने नहीं दूँगा मैं आख़िरी दम तक लड़ूँगी आपके जल जंगल जमींन की रक्षा के लिए सरकार के ख़िलाफ़ धरना विरोध जो भी करना पड़ा तो करूँगी!! आपसब का साथ है तो मुझे किसी की चिंता नहीं है।

जिला आदिवासी विकास प्परिषद के जिला अध्यक्ष अंगर सिंह चौहान,युवा प्रभाव अध्यक्ष नानसिंह कनेश प्रदेश सचिव मथियास भूरिया, झाबुआ जिला अध्यक्ष विनय भाबर जयस से मालसिंह भाई तोमर ने संबोधित किया कार्यक्रम में जिल अध्यक्ष ओम राठौर, कैलाश चौहान,कमल बघेल, विक्रम मोर्या, राजू  चौहान, मूलेस मोर्या,अर्जुन मोर्या, संजय कलेश, महेश मोरी,सहित हजारो कार्यकर्ता  सैकड़ों गाड़िया शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.