मतदान जनजाग्रति के लिए रैली निकाल दिया संदेश, स्‍वीप प्‍लान के तहत निकाली रैली-बच्‍चो ने मतदान के लिए की पहल

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
====================

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शमीम उद्दीन एवं स्वीप प्‍लान के नोडल अधिकारी सह मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन के निर्देशन में शिक्षा विभाग के बीईओ डीएस सोलंकी एवं बीआरसी  भंगुसिंह तोमर के मार्गदर्शन में विकास खण्‍ड की समस्‍त शैक्षणिक संस्‍थाओ में लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान के प्रतिशत को बढाने के लिए तथा मतदाताओ में मतदान के महत्‍व को समझाने के लिए छात्र-छात्रों के द्वारा नारे व स्‍लोगन की तख्‍तीया हाथ में लेकर गली-मोहल्‍ले में घुमकर रैली में नारे लगाते हुए ” हमको यह समझाना है सबसे वोट डलवाना है”। ”चुनाव आयोग का आव्‍हान, सबको करना है मतदान”। जैसे नारे लगाते हुए मतदान हेतू जनजाग्रति का संदेश दिया । विकास खण्‍ड मुख्‍यालय में उत्‍क़ृष्‍ट उमावि, कन्‍या शिक्षा परिसर, बामावि, कन्‍या मावि एवं कप्रावि सोण्‍डवा के छात्र -छात्रों तथा शिक्षको ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया ।
*रैली से पूर्व मतदान कराने की ली शपथ*

मतदान जागरूकता को बढावा देने के लिए स्‍वीप प्‍लान के तहत शेक्षणिक संस्‍‍थाओ में बच्‍चो द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के साथ विकास खण्‍ड में अभियान की शुरूआत की गई है । तथा सभी संस्‍थाओ में मतदान जनजाग्रति रैली निकालने के पूर्व उपस्थित सभी कर्मचारी, शिक्षको एवं छात्रों के द्वारा अनिवार्यत: मतदान करने एवं शतप्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली । इस अवसर पर बीएसी श्री रायसिह अवास्यिा, कलसिंह डावर, संकुल प्राचार्य श्री जीएस राठौड शिक्षक श्री लालसिंह सोलंकी, भुरसिंह लोहारिया, पानसिंह मोरी, चंदरसिंह चौहान, राजेश वाघेला, कलमसिंह चौहान आदि शामिल हुए।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.