मंहगाई को लेकर जिला कांग्रेस का 27 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आंदोलन

0

flgअलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से वसीम रजा की रिपोर्ट-
मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मा. अरूण यादव के आव्हान पर 27 अगस्त गुरूवार प्रातः 11 बजे बस स्टेण्ड अलीराजपुर पर देश में बढती हुई मंहगाई तुवर दाल एवं प्याज आदि की कीमतो में बेतहाशा बढ़ोतरी ओर रुपयो की कीमत में आई भारी गिरावट के विरोध में जिला कांग्रेस जिला मुख्यालय पर जन आंदोलन करेगी। जिला कांग्रेस इस आंदोलन में जिला मुख्यालय पर तुवर दाल एवं प्याज आदि की मंहगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन रेली निकालकर कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन प्रेषित करेगी।यह जानकारी प्रभारी प्रवक्ता खुर्शीद अली दिवान ने बताया कि म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यादव जी के आव्हान पर जन आंदोलन कर जनता से सीधा जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि कभी विदेशो से काला धन वापस लाने, हर नागरिक के बैंक खातो मे 15 लाख रुपए जमा कराने, अच्छे दिन की शुरुआत करने एवं राष्ट्रव्यापी मंहगाई कम करने का झूठा वादा करने वाली मोदी सरकार ने इस सभी महत्वपूर्ण मुद्दो पर न केवल मोन धारण कर लिया है बल्कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उसे राजनितिक जुमला बता रहे है। वंही उनके केंद्रीय मंत्री इन दावो और वादो से प्रत्यक्षतोर पर इनकार कर रहे है। दीवान ने बताया कि जब देश में धार्मिक त्योहार निकट आ रहे है ओर मंहगाई आसमान छु रही है तुवर दाल 150 रुपए प्रति किलो प्याज 80 रूपये किलो बिक रहा है ऐसे में गरीब और मध्य वर्गीय परिवार की आर्थिक कमर टूट चुकी है किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री इन विषयों पर मोन धारण किये हुए है। जो इस बात का संकेत है कि काला बाजारी के समक्ष उन्होने आत्म सर्मपण कर दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल पूर्व विधायक सुलोचना रावत, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, न.पा. अध्यक्ष सेना पटेेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाशचन्द्र जैन, ओम शेठ, राजेन्द्र पटेल, सुनील थेपड़ीया, पर्वतसिंह राठोर, सुमेरसिंह अजनार, ओम गुप्ता, मम्मा मियां, युवा नेता विशाल रावत, मुकेश पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र गुड्डु, सवईसिंह तोमर, हरदास चोहान, सरदार अजनार, कमरू अजनार, छीतुसिंह मावी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश शारडा, बाबा भय्या, जिला पंचायत सदस्य बिहारी लाल, जहिर मुगल, लईक मुहम्मद, लुलु सेेठ, ज्ञानसिंह मुजाल्दा, तरूण मंडलोई, सिराज खान, मुकेश पहलवान, आदि ने जिला मुख्यालय पर आयोजित आंदोलन में सभी जिले के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियो एवं जनता से उपस्थित रहने का आव्हान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.