मंत्री चौहान ने उदयगढ कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं शासकीय उच्चतर मॉडल विद्यालय उदयगढ़ की छात्राओं को साइकिल वितरित की

0

आलीराजपुर। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने उदयगढ स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान मंत्री चौहान ने  उदयगढ कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं शासकीय उच्चतर मॉडल विद्यालय उदयगढ़ की छात्राओं को साइकिल वितरण कि गई  । उपस्थित छात्रों ने कैबिनेट मंत्री श्री चौहान का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चौहान ने कहा कि म.प्र शासन द्वारा  दूर दराज से आने वाली बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए  शासन द्वारा 3 किमी से अधिक दूरी से आने वाले हर छात्रा को साइकिल दी जा रही है । उन्होंने बताया कि विगत माह में जिले में 8000 से अधिक बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई । जिसके फलस्‍वरूप कक्षाओं में बालिकाओं की उपस्थिति में बढोतरी हुई । पहले बालिकाएं पैदल जाने के कारण कक्षा में लगातार उपस्थित नहीं होती थी किन्तु साइकिल प्राप्‍त होने के कारण उन्हें आवागमन में आसानी हो रही जिससे उनका शिक्षा में की ओर रूझान ओर अधिक बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि मप्र शासन और जिला प्रशासन शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए वचनबद्ध है जिसे जिले में कई नवीन सीएम राईज स्कूलों एवं अन्‍य शासकीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है । आगामी वर्षो में जिले के प्रत्येक विद्यार्थी को बेहतर से बेहतर शिक्षा व अन्य सुविधा प्राप्‍त हो इसका प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री श्री चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ बेडेकर के समक्ष विद्यालय  की बालिकाओं द्वारा  सूर्य नमस्कार किया साथ ही मंत्री चौहान एवं कलेक्टर डॉ बेडेकर को जनजातीय प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अर्थ जैन , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद समेत जनप्रतिनिधि कमरू अजनार सहित बडी संख्‍या छात्राएं उपस्थित थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.