भोपाल में हुई लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगारों का तिरंगा लेकर जताया विरोध, तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0

शिवा रावत, उमराली

प्रदेश के भोपाल में हुई बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में जिलामुख्यालय बस स्टैंड पर 12 बजे बेरोजगार युवाओं ने जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया।इसके बाद अलीराजपुर तहसीलदार के एल तिलवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिय।

दरअसल प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। सभी सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं। बैकलॉग के पिछले 17 वर्षों से भर्ती नहीं की गई है। फिर भी पिछले 4 वर्षों से कोई भी बड़ी सरकारी भर्ती नहीं हुई हैं। इसको लेकर बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल की सडकों पर सैकड़ों बेरोजगारों द्वारा सरकारी नौकरियों में भर्ती की मांग को लेकर अलग-अलग शांतिपूर्वक रैली निकाल रहे थे। जिनको पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर बेरोजगारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। 25 से ज्यादा बेरोजगार युवा बुरी तरह घायल हो गए थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए अपनी जॉइनिंग को लेकर धरने पर बैठे थे। उनको भी पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हटा दिया था। इसको लेकर प्रदेश राजनीति के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश है। जोकि पुरे प्रदेश की तरह अलीराजपुर बस स्टैंड पर युवाओं में देखा गया। सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी। और बाद में मुख्यमंत्री के नाम अलीराजपुर तहसीलदार के एल तिलवरे को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के द्वारा मांग की गई है कि पिछले 4 वर्षों से प्रदेश में कोई भी सरकारी भर्ती नहीं हुई है। सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं। शिक्षा विभाग हो,पुलिस विभाग हो या फिर स्वास्थ्य विभाग या अन्य। इस स्थिति के चलते प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हताश,निराश और मानसिक रूप से दबाव में जीवन जी रहे है। कारणवश: बेरोजगारो के आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों राजगढ़ के एक युवा ने अपने सुसाइड नोट में प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए सरकारी नौकरी नहीं मिलने का जिक्र कर आत्महत्या कर ली थी। इस प्रकार प्रदेश में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। इन बातों को लेकर प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों से चर्चा कर रिक्त पड़े पदों की भर्ती की मांग करने के लिए हमारे साथी भोपाल गए थे। लेकिन वहां पर जिस तरीके से पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता की की गई। दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा गया। दो दर्जन से ज्यादा युवाओं को गंभीर चोटे आई। महिला बेरोजगारों के साथ अभद्रता की गई है। देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया।अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। जो कि बहुत ही निंदनीय है। एक लोकतांत्रिक देश में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन हम लोग अपनी बात रखने के लिए जब भोपाल जाते थे। तो हमारे उपर बर्बरता की जाती हैं।

इसीलिए मध्यप्रदेश सरकार मांग की जाती है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए व देश के राष्ट्र ध्वज तिरंगे का अपमान करने वाले पुलिसकर्मियों पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाए तथा सरकारी विभागों में पड़े लाखों रिक्त पदों को अविलंब भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई।

जल्द भर्ती नहीं हुई तो विधानसभा घेराव करेंगे
युवाओं ने कहा कि हर बार सरकार सिर्फ आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करवाती आयी है और भर्तीया नहीं करती है।
जब सरकार का खजाना खाली हो जाता है तो सरकार भर्ती निकालकर आवेदन ले भी लेती हैं किन्तु परीक्षा नहीं करवाती और यदि परीक्षा करवा लेती है तो जॉइनिंग नहीं देती। इस प्रकार लगातार सरकार हम युवाओं को गुमराह करती हैं,फॉर्म के नाम पर युवाओं को सिर्फ राजस्व का जरिया बना दिया है। इसलिए इस बार हम रिक्त पड़े पदों पर सरकार से भर्ती लेकर रहेंगे और यदि सरकार जल्दी भर्ती नहीं करती तो हम लोग प्रदेश स्तरीय रणनीति बनाकर युवा नेत्रत्व तैयार कर उपचुनावों में नेताओं और मंत्रियों का जगह-जगह विरोध करेंगे और उनकों बेरोजगार युवाओं की भीड़ का एहसास कराएंगे। साथ ही आने वाले दिनों में हम विधानसभा घेराव करेंगे।

युवाओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की पुलिस की समझाईश के बाद माने युवा

अक्रोशित युवाओं ने जमकर नारेबाजी एवं तहसीलदार के एल तिलवारी को ज्ञापन देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहन का पुतला जलाने की भी कोशिश की,लेकिन थाना प्रभारी के कहने पर माने नही जलाया पुतला लेकिन जमकर की नारेबाजी।

ये रहे उपस्थित :-
संदीप वास्कले,सालम सोलंकी,राजेंद्र सौलंकी,रितुराज लोहार, गीता अजनारे,लीला सोलंकी,रवि तोमर,सुशीला डावर,सुरेश सेमलिया,भुरू मण्डलोई,संजय भूरिया, गणेश, राधिया पडीयार, विजय चौहान, साहदर, अभिषेक, नन्दू,प्रदीप,ध्यानसिंह, चिमनसिह,राकेश रावत,सावन, अरविंद कनेश,सूरज किरार आदि सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन विक्रम चौहान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.