भोज विश्वविद्यालय से स्नातक-स्नातकोत्तर व डिप्लोमा इन मैनेजमेंट,डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट पाठ्यक्रमों को संचालित करने की मिली स्वीकृति

May

रितेश गुप्ता, थांदला

विगत दो वर्षों से शासकीय महाविद्यालय में भोज विश्वविद्यालय से केवल बी. ए. पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा था । सत्र 2021-2022 से भोज विश्वविद्यालय ने बीकॉम, बी.एस.सी. , एम.ए.अर्थशास्त्र , एम.ए. समाजशास्त्र , एम.कॉम.(वित्तीय प्रबंधन) एम.एस.डब्ल्यू., बी.बी.ए, एम.बी.ए.,एम.बी.ए.एम.एम., डिप्लोमा इन मैनेजमेंट , डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट पाठ्यक्रमों को संचालित करने की स्वीकृति दी है। जिन परीक्षार्थियों को यदि उपरोक्त पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना हो तो वे एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं ।आवेदन के साथ अर्हतादायक परीक्षा की अंकसूची तथा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों को सलंग्न करना होगा । आवेदन की कुल चार प्रतियां तैयार करनी होगी उसमें से तीन प्रतियां महाविद्यालय में जमा करना होगी एवं एक प्रति विद्यार्थी स्वयं अपने पास रखें । चारों प्रतियो में विद्यार्थी को अपना पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करना होगा। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है । उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र क्रमांक 0 205 शासकीय महाविद्यालय थांदला के समन्वयक डॉक्टर पीटर डोडियार ने दी। पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।