भोंगर्या पर्व में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़, विधायक कलावती भूरिया भी ढोल-मांदल पर थिरकी

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
जोबट विधानसभा का हृदय कहा जाता है । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी करीबन पचास हजार की तादाद मे आदिवासी समाज के लोग इस भगोरिया पर्व का ढोल मॉदल की थाप पर परम्पारगत नृत्य करते हुवे गैर निकाली। झुलों, पान सहित अन्य व्यजनो का भी लुफ्त उठाया। इस भगोरिये मे जोबट विधायक कलावती भुरिया सहित उदयगढ ब्लॉक अध्यक्ष कमरू अजनार, नारायण अरोरा, सांसद प्रतिनिधि रेमंड सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, नारायणसिह चौहान, अमान पठान, रमेश बघेल, मुस्तफा बोहरा, डॉ. राजेन्द्रसिह राठौर आदि ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ गेर निकाली। वही मौत का कुआं, चकरी, झूला, पालकी का भी भरपूर आनंद लिया। विधायक कलावती भूरिया ने गेर को गांव में ले जाने के लिये मना कर दिया किक दुकान बहुत लगी है और लोगो की भीड़ भी बहुत है । व्यवस्था बनाना हमारा फर्ज है और चौराहा पर ही समाप्त कर दी ।
मतदान के लिये जागरुक किया गया
नपद पंचायत अलीराजपुर द्वारा मतदाताओं को अपना मत किस प्रकार करना है। जिसकी जानकारी एस डी एम सैय्यद असफाक अलीए तहसीलदार केएल तिलगाम, तहसीलदार संतुष्टि पाल, सीईओ वीरेन्द्र अलीराजपुर, केसरसिह चौहन, रामेश्वर गुप्ता,संजय चौधरी, बंडेडिय़ा, पंचायत सचिव गिलदारसिंह चौहान, पूर्व सरपंच जुवानसिह रावत, बृजेश खण्डेलवाल का सहयोग रहा।
पुलिस व्यवस्था माकूल रही
संपूर्ण भगोरिया पर्व को लेकर एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीओपी आरसी भाकर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी आम्बुआ विकास कपीस, जोबट टीआई जनक रावत, भाबरा टीआई सहित जिलेभर से आये पुलिस, महिला पुलिस का कानून व्यवस्था बनाने में माकूल बंदोबस्त था।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.