भूतपूर्व/एटीकेटी/पूरक परीक्षार्थियों की परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर

0

रितेश गुप्ता, थांदला
स्नातक/स्नातकोत्तर के समस्त परीक्षार्थी जिनके परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय द्वारा भरवाये गये है उनकी भूतपूर्व/एटीकेटी/पूरक परीक्षार्थियों की परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर करने का निर्णय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने लिया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार असाईनमेन्ट का प्रश्न-पत्र दीर्ध उतरीय होगा जिसमें प्रत्येक इकाई से प्रश्नों का समावेश करते हुए कुल पांच प्रश्न होंगे तथा प्रश्न-पत्रों का पूर्णाक प्रचलित सैद्धान्ति प्रश्न-पत्र की स्कीम के अनुसार होंगे। थांदला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीके संघवी ने बताया कि थांदला महाविद्यालय के ऐसे छात्र जिन्होंने उक्त परीक्षा फार्म भरे है उन्हे महाविद्यालय द्वारा 13 अक्टूबर को प्रश्न-पत्र महाविद्यालय सूचना बोर्ड एवं वॉटसएप के माध्यम से भेजे जाएंगे. ऐसे छात्रों को इन प्रश्न-पत्रों के उत्तर ओपन बुक परीक्षा के समान ए-4 साईज के पेपर पर या लाईन वाले कागज पर लिख कर 20 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में संबंधित विषय के प्राध्यापक के पास जमा करना होगा। इस दिनांक के पश्चात उत्तर पुस्तिका जमा नही होगी। उत्तर पुस्तिका के साथ परीक्षा फार्म की फोटोकॉपी या शुल्क रसीद की छायाप्रति अवश्य लगाना होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.