भील सेना संगठन के संस्थापक ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना

0

आलीराजपुर। भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने आज अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर शासन प्रशासन पर जमकर हमला बोला । शंकर  बामनिया ने बताया के  जोबट उपचुनाव मे सरकार के मंत्री ओर नेताओ के साथ भील सेना संगठन ने कूछ प्रमुख मांगो के साथ   संगठन ने अपना समर्थन दिया था । लेकिन उपचुनाव निपटने के बाद आज तक सरकार ने हमारी मांगो को पूरा नही किया । जबकी आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर मे भील समाज की ज्यादा जनसंख्या है । आज हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते है की अगर  हमारी मांगो को पूरा नही करते है तो आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव मे इसका परिणाम भूगतना पडेंगे ।

अनाज की कालाबाजारी पर शासन प्रशासन बडे अनाज माफियाओ पर कार्यवाही क्यो नही कर रहा । वही जिले मे बडे पैमाने पर हो रही अनाज की कालाबाजारी पर शंकर बामनिया ने शासन प्रशासन से सवाल किये  आलीराजपुर जिले से होकर बडे पैमाने पर अनाज से भरे ट्रक गुजरात जा रहे है । जिसको अभी तीन दिन पहले चांदपूर पूलिस ने पकडा है । वो अनाज कहा से आया कैसे जिला मुख्यालय से पार हूआ ये सबको पता है ऐसे ही एक ट्रक कूछ माह पहले  जिला मुख्यालय के खंडवा बडोदा मार्ग से पूलिस ने पकडा था । जो वेयर हाउस से निकला तो सोसायटीयो के लिए था लेकिन माफियाओ ने उसे कही दूसरी ओर भेज दिया ओर वो ट्रक पूलिस ने पकड लिया हमारा सीधा सीधा आरोप शासन ओर प्रशासन से की आप लोग जो कार्यवाही करते हो वो सिर्फ छोटे लोगो पर होती है लेकिन इसमे जो बडे अनाज माफिया है उन पर ये कार्यवाही क्यो नही की जाती है । 

शराब माफियाओ के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर भी उठाये सवाल 

जिले मे पूलिस प्रशासन के द्वारा शराब माफियाओ पर की जा रही कार्यवाही को लेकर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने जिले के आबकारी विभाग पर सवाल खडे करते हूए कहा के पूलिस तो बडे अवैध शराब माफियाओ की गाडीयो पकडकर कार्यवाही कर रही है मगर जिले का आबकारी विभाग क्या कर रहा है । सिर्फ छोटे मोटे होटल ओर ढाबो से एक दो पैटी का केस बनाकर अपनी पीठ थपथपा रही है ओर बडे शराब माफियाओ को खूली छूट दे रखी है अभी पिछले एक सप्ताह से जिले की पूलिस एसपी साहब के निर्देश पर शराब माफियाओ की गाडीयो को पकडा है । यहा तो सिर्फ आबकारी विभाग शराब माफियाओ के साथ मिलकर जिले से अवैध शराब गुजरात भेज रहे है।  

आजाद स्मारक मैदान को खराब करने वाले ठेकेदार ओर जिम्मेदार अधिकारीयो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर भील सेना संगठन करेगा आजाद नगर थाने का घेराव

आजाद नगर भाबरा मै राजस्थान के एक निजी ठेकेदार के द्वारा रोड निर्माण मे लगने वाली सामग्री ओर उसके संसाधनो को आजाद स्मारक मैदान मे रख दिया जिसके कारण पूरे मैदान को खराब कर दिया गया ओर तो ओर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ती के सामने सीमेंट की खाली थैलीयो को फैक दिया गया।  जैसे वो  का स्मारक मैदान नही कोई कचरे का गोदाम हो । आज इस तरह का मामला सामने आने के बाद भी सत्ता पक्ष ओर विपक्ष के नेता दोनो आख बंद करके चूप बैठे है चुनाव के वक्त मूख्यमंत्री से लेकर मंत्री ओर बडे बडे नेता आजाद को अपना आदर्श मानने की मिसाल देते है । लेकिन आज उसी शहीद चन्द्रशेखर आजाद के स्मारक मैदान को खराब कर ठेकेदार के द्वारा आजाद नगर के रहवासियो का  अपमान किया है । उसको लेकर आज नेता चूप क्यो है वही भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने चेतावनी देते हुए कहा के सोमवार को भील सेना संगठन के लोग आजाद नगर मे नगर परिषद ओर थाने का घेराव करेगा ओर जिम्मेदार अधिकारी ओर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे । आखिर किसकी अनुमति से आजाद स्मारक मैदान को निजी ठेकेदार के सूपूर्द किया गया क्या यह नगर परिषद के अधिकारी की निजी सम्पति थी या किसी नेता की प्राइवेट प्रोपर्टी जिसे ठेकेदार ने अपना समझकर निर्माण सामग्री डाल दी अगर सोमवार को उस आजाद स्मारक मैदान को  साफ नही किया गया तो भील सेना संगठन के कार्यकर्ता जेसीबी मशीन से पूरे मैदान को साफ करेगे ओर सामग्री को बाहर करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.