आलीराजपुर। आलीराजपुर भील सेना संगठन ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आज जंगी प्रदर्शन किया, मामला कुछ यह था कि चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक मैदान पर निजी ठेकेदार के द्वारा निर्माण सामग्री रख कर मैदान को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित भील सेना संगठन सुप्रीमों शंकर बामनिया अपने समर्थकों के साथ चंद्रशेखर आज़ाद नगर पहुंचे और स्मारक मैदान पर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति पर दुध और जल से अभिषेक कर अपना विरोध दर्ज करवाया। जिसके बाद भील सेना संगठन के सदस्य रैली के रूप में पैदल चलकर SDM कार्यालय पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री के नाम SDM किरण आंजना को ज्ञापन सौंपा।शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक मैदान पर लापरवाह प्रशासन ने अपनी मर्जी से उसे एक निजी ठेकेदार को निर्माण सामग्री रखने के लिए स्थान दे दिया, जिसके बाद भील सेना संगठन ने विरोध दर्ज करवा कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान भील सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले तो शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर दुध और जल से अभिषेक किया और पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद रैली के रूप में स्मारक मैदान से SDM कार्यालय तक पहुंचे।
