भिलाला समाज ने दिवाली पर फटाके नहीं फोडऩे का लिया संकल्प, अब समाज के वृद्धों को भेंट करेंगे कपड़े-कंबल

0

शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत सौरवा के झिंझनी फलिये में भीलाला समाज की दीवाली के अवसर पर ग्राम के ही शिक्षित और सम्पन्न लोगों द्वारा एक नई पहल ओर एक नई सोच के साथ छोटी दिवाली में टाके नहीं फोडऩे तथा फटाके का खर्च बचाकर फलिये में वृद्ध पुरुषों और महिलाओं को प्रतिवर्ष कपडे और कंबल देने भेंट करने का निर्णय पारित किया। इसे सर्वसमाज ने स्वीकार किया। इस दौरान समिति के सभी सदस्य बसंत किराड़, वेल्कू किराड़, जागर किराड़, वेचान किराड़, मोते सिंह किराड़, अनेर किराड़, सुरबान किराड़, मधु किराड़, कागू किराड़, नवल किराड़, वीरेंद्र रावत, उगर सिंह रावत, रायसिंग रावत, रमेश रावत, रामसिंग रावत समेत समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम बाबा ईश्वर शिव मंदिर पर हुआ।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.