भारी बारिश के चलते नदी उफान पर, भाबरा-दाहोद सडक़ मार्ग का संपर्क टूटा

0

फिरोज खान बबलू की यह खास रिपोर्ट-
कल रात 8 बजे से बरझर क्षेत्र मे बरसात की पहली मूसलाधार बारिश से नदी उफान पर रही। ग्रामीण लोग सबेरे से ही नदी के उफान पर जाने को लेकर देखने पहुंचे। इससे पहले आजाद नगर क्षेत्र मे जिले मे सबसे कम बारिश के आकड़े थे। इस बारिश के होने ने मक्का, सोयाबीन, उड़द, कपास की फसलो के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।
नदी आने से यातायात बाधित
बरझर कस्बे की नदी आने से बरझर इन्दौर बस सहित बरझर भाबरा दाहोद मार्ग का संपर्क टूट गया। बरझर नदी की रपट होने से बरसात में अक्सर यातायात बाधित होता है।

 ग्रामीणों ने विधायक से की मांग रपट की जगह बने पुलिया
बरझर से मालपुर 12 किलोमीटर सडक़ मार्ग मंजूर हो चुका है। संबन्धित विभाग ने तीन बार टेंडर भी निकल चुके हैं परन्तु सोंङवा ब्लाक व आजाद नगर ब्लाक की दो सडक़ों को मिलाकर टेंडर डालने के कारण ठेकेदार सडक़ का टेंडर नहीं डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने विधायक डावर से मांग की है कि ऐसे में यह सीसी रोड निर्माण में रपट की जगह पुल का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को बारिश के समय रोड बाधित न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.