भारत जोड़ाे यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल चले युकां जिलाध्यक्ष, राहुल ने मोबाइल नंबर भी सेव किया

0

Alirajpur live ब्यूरो 

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान में प्रवेश कर गई । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश कर 12 दिन चली यह यात्रा 6 जिलो 380 किलोमीटर के पैदल सफर में प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपना परिचय दिया और उनके कदम ताल चलते रहे । उनमें से एक युकां जिलाध्यक्ष आलीराजपुर दीपक भूरिया भी थे। 

दीपक ने इंदौर में अलग अंदाज में स्वागत  किया बल्की प्रदेश का जिला आगर के लास्ट राजस्थान बार्डर पर राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल रहे। गांधी के साथ मुलाकात के दौरान दीपक ने स्व कलावती भूरिया व कांतिलाल भूरिया , विक्रांत भूरिया का परिचय दिया । कोराना काल में स्व कलावती भूरिया ने जो मदद की उसके बारे में भी राहुल गांधी को बताया और कोरोना की चपेटे में आने की पूरी दास्तां बताई । राहुल गांधी ने सब बाते सुन कर दीपक भूरिया का मोबाइल नम्बर मांगा और अपने मोबाइल में सेव भी किया। दीपक भूरिया ने कहा कि राहुल गांधी की ये पदयात्रा  युवक कांग्रेस में जान फुंक कर गई । इससे युवक कांग्रेस में जज्बा और सक्रियता आई है । जो आने वाले विधानसभा में हमें और सक्रियता के साथ मोर्चा सम्हालने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.