भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद आजाद के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : राज्यपाल

May

फिरोज खान@आलीराजपुर

आलीराजपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार दोपहर चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचे। यहो वे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के स्मारक भवन पहुंचे और शहीद आजाद को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। साथ ही नगर पंचायत की अतिथि बुक में राज्यपाल ने अपने विचार भी लिखे। उन्होंने लिखा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म स्थली आकर गर्व व प्रसन्नता अनुभूति हुई। साथ ही राज्यपाल ने लिखा भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में इस क्रांतिकारी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत माता की जय – सादर नमन। 

मात्रा 20 मिनट के दौरे के आगमन पर नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, माधोसिंह डावर, मनीष शुक्ला, भूपेंद्र चौहान व सीएमओ इकबाल मनिहार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर  सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक सुलोचना रावत, अनिता चौहान, इंदौर कमिश्नर, इंदौर ग्रामीण आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला विशेष रूप से मौजूद था।