भारत-ओमन रिफाइनरी ने स्कूल को स्मार्ट क्लास व बेंच की वितरित

0

पन्नालाल पाटीदार/ लवेश स्वर्णकार- रायपुरिया
आदिवासी अंचल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बावडी स्थित भारत ओमान रिफाइनरी की तरफ से शासकीय माध्यमिक विद्यालय बावड़ी में स्मार्ट क्लास के संशोधन व बच्चों के लिए बेंच विद्यालय को दिए गए। कंपनी की तरफ से हर साल गांव के आसपास के विद्यालयों को बेंच पहले दी जा चुकी है । कार्यकम में उपस्थित विशेष अतिथी एसडीएम हर्षल पंचोली द्वारा स्मार्ट क्लासेस का उदघाटन स्कूल के होनहार छात्र धमेन्द्र के हाथों से रिबन काटकर करा गया। विशेष अतिथि एसडीएम हर्षल पंचोली पेटलावद, मुबई के सुनील काम्बले, मैकेनिकल इंचार्ज हेमन्त जोशी, कुणाल चव्हाण, संकुल इंचार्ज पीटर रेबेलो, केएल भूरिया सांरगी, रोहित तिवारी, बावडी, पम्पिंग स्टेशन बावडी रिचार्ज, भारतीय किसान यूनियन जिला महांमत्री जितेन्द्र पाटीदार व ग्रामीणों मौजूद थे।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.