भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को ग्राम पंचायत भवन पर दी गई श्रद्धांजलि

0

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

16 अगस्त को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का निधन हुवा जिसके बाद देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत रायपुरिया भवन पर अटलजी को श्रद्धांजलि दी गई ग्राम के व्यापारी प्रकाश कोटडिया ने उनके जीवन पर ओर उनके द्वारा किए गए देश हितैसी कार्यो पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा मे सरपंच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेन्द्रलाला ,रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी, पंच जवारसिंह ओसारी, शांतिलाल चोयल, कालू मेड़ा, दिनेश चौधरी, पप्पू भटेवरा, महेंद्र पटवा भाजयुमो मंडल महामंत्री अजय पाटीदार, पन्नालाल पाटीदार, मनीष भंडारी, कैलाश परमार, बाबूलाल,रमेश पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार भय्यू चौहान,दिनेश मकवाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.