भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने स्कूली बच्चों के संग मनाया जन्मदिन

0

पिटोल, भूपेंद्रसिंह नायक

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कल 15 अगस्त को अपना जन्मदिन पिटोल के सिद्धार्थ नर्सरी स्कूल में के बच्चों के साथ मनाया वह कल 10रू00 बजे स्थानीय सिद्धार्थ नर्सरी स्कूल पिटोल के राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के मुख्य अतिथि के रुप में पधारे और वहां बच्चों को आगे पढ़ाई कर आगे बढऩे की की प्रेरणा दी सिद्धार्थ नर्सरी स्कूल के बच्चों ने अपने मेहमान के आगे शानदार राष्ट्रीय गानों पर अपनी प्रस्तुति दी एवं इसके पश्चात मुख्य अतिथि भानू भूरिया के समर्थक समर्थक अतुल चौहान ने केक लाए और बच्चों के बीच में नन्ही सी परी मोक्षिका के हाथ से केक कटवाया और मिठाई के साथ सब बच्चों को बांटा बच्चे भी खुश हो गए। इस कार्यक्रम में भानु भूरिया, भाजपा युवा मोर्चा के अतुल चौहान, देवेंद्र सरदाना, धर्मेंद्र नायक, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, प्रतीक शाह, अल्केश सत्यदेव नायक और स्कूल प्रबंधन के नायक गिरीश नायक आदि शामिल थे भानु भूरिया ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.