भाजपा मंडल महामंत्री गिरिराज मोदी ने वैक्सीन लगाकर युवाओं से स्वयं ओर देश की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन का किया आव्हान

0

अलीराजपुर लाइन डेस्क
कोरोना महामारी से बचाव के लिए विगत 5 मई से वेक्सीन लगाने के लिए नगर के सहयोग वेक्सिनेशन केंद्र पर वेक्सीन लगाने का कार्य जारी है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल महामंत्री एवं राम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने बुधवार को नगर के सहयोग गार्डन स्थित वेक्सीन केंद्र पहुंचकर अपना पहला वैक्सीन लगाया।

इस दौरान उनके साथ पर्यावरण सहयोग संस्था के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीक्षित भी मौजूद थे। वैक्सीन लगाने के बाद मण्डल महामंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए संजीवनी है इसे लगाना अति आवश्यक है। मोदी ने युवाओ से अपील की की वे बिना किसी भ्रम ओर अफवाह के स्वयं ओर देश की सुरक्षा के लिए वेक्सीन अवश्य लगावे। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने वेक्सीन का निर्माण कर देश के नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखा। वेक्सीन लगाने के कार्य मे स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय रूप से जुटा हुआ है। गौरतलब है कि अलीराजपुर में कोरोना को मात देने के लिए वरिष्ठ लोगो के साथ साथ युवा वर्ग भी जुट गए है। स्वयं के साथ अपने परिवार और देश की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुँचकर वैक्सीन लगा रहे है। अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर दाहोद नाका के समीप सहयोग गार्डन पर केंद्र बनाया गया है जहां पर 18 वर्ष से ऊपर आयु के युवा उत्साह के साथ वैक्सीन लगाने के लिए आ रहे है। यहां पर उचित व्यवस्था की गई है। यहां उन्ही लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर तारीख ओर समय लिया है अन्य लोगो को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.