भागवत कथा मे पहुंचे बोहरा-मुस्लिम समाज के धर्मावलंबी : प्रभु को पाना हो तो इस संसार के मोह को छोडऩा होगा : पंडित कमलकिशोर नागर

0

योगेंद्र राठौड़, सोंडवा
सोंडवा तहसील मुख्यालय पर आयोजित हो रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथा स्थल व पंडित कमलकिशोर नागर की कुटीया पर सर्वधर्म संभाव का वातावरण देखने को मिला आज सोंडवा तहसील मुख्यालय पर जो बोहरा व मुस्लिम निवास व व्यापार करते है वो कथा पांडाल मे कथा सुनने पहुंचे व प कमलकिशोर नागर से सौजन्य भेंट करने उनकी कुटीया में पहुंचे जहां पर पंडित नागर जी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। आज भागवत कथा मे प कमलकिशोर जी नागर ने कहा कि जब ज्यादा धन आए तो सतर्क हो जाओ, क्योकि सेठ (उपर वाला) नौकरी से निकालने वाला है। मानव जीवन गन्ने के समान है, थोड़ा रस फिर गांठ फिर रस फिर गांठ यानी थोड़ा सुख फिर दुख फिर सुख फिर दुख सब कुछ एक साथ नहीं मिलता। कुछ त्यागें बगैर कुछ मिलता नही अगर प्रभु को पाना होतो इस संसार के मोह को छोडऩा होगा। जब इस संसार के कुछ काम के ना रहो तभी प्रभु के काम के बन पाओगे। गाय दुखी हो, कन्या का विवाह रुका हो, कथा में धन की कमी पड़े वहा कभी धन की कमी नहीं होने देना। मानव जीवन कफ्र्यू में ढील है, जो जरूरत का काम करना है कर लो बाद में मौका निकल जाएगा। गुरु कृपा ही केवलम, गुरु टीटी के समान है जिसकी कृपा से अपने जीवन रूपी भवसागर के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचा जा सकता है। समय बड़ा बलवान है. इसलिए समय रहते सम्भल जाना।वरना जब समय का समय आएगा तो सम्भल नही पाओगे।पूण्य करके पाप को दबाओए पाप भिष्ठा से बुरा है। मुसाफिर यूं क्यो भटके रे, मेरी नय्या पड़ी मझदार आदि भजन से माहौल भक्तिमय हो गया और उपस्थित जन समुदाय अपने आपको नृत्य करने से नही रोक पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.