भागवत कथा में मौजूद भक्तों से बोले पंडित कमलकिशोरजी नागर : गुरु पाखंडी हो तो उसे छोडऩे में देरी न करे

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
===================

इस दुनिया मे जो अभी तक महान इंसान हुआ है वो बंगले वाला नही झोपड़ी वाला ही हुआ है। अगर आपका तीन मंजिल का भी मकान हो उसका नाम आज से झोपड़ी रख देना । आपके अंदर से जब तक अंहकार नही जायेगा तब तक ओंकार नही मिलेगा। जहां कथा होती है वहां कलयुग का प्रभाव नही पडेगा। भगवान श्री कृष्ण ब्रह्म है। सभी कि सुरक्षा के लिए कृष्ण ने समुद्र मे एक नगर बनाया जिसका नाम मधुरा है। राजा बनने मे जीतना मजा नही आयेगा उतना मजा बाबा बनने मे आयेगा।कथा मे कभी कठिन बात नही बताई जाती । मध्यप्रदेश वाले इसलिए महान है क्योंकि इनका सिदा उपर वाले से संपर्क है। क्योंकि यहाँ कामधेनु भी हुई है । अपराध कि धारा से बचकर ज्ञान की धारा की और चलो।शहद के छत्ते की मक्खी कभी भीष्ठा पर नही बैठती और भीष्ठा वाली कभी छत्ते पर नही बैठती ।हम सब बदल देते है पर स्वभाव नही बदलते।जलेबी जैसी चिज आप शरीर मे आठ घंटे से ज्यादा नही रख सकते तो पाप क्यो हमेशा संभाल कर रखते है। गुरू भी पाखंडी हो तो उसे छोड़ ने मे देर ना करे।भगवान आपको याद करे तो बडी बात है आप उसे याद करो ये बडी बात नही है।हिचकी आये तो ये बोले की विधाता याद कर रहा है।
ये संसारी लोग आपको याद नही करते है ये तो आपके मरने के बाद नुंगदी खाने आते है । इनको तुम्हारी मुक्ति और भक्ति से कोई मतलब नही इनको तो नुंगदी से मतलब है। युवान लडकीया ये प्रण ले कि वो अपने मॉ बाप को कन्या दान का मौका देगी तथा युवा लडके ये प्रण ले की वो किसी लडकी को असुरक्षित नही महसूस होने देगे।हाथ चक्की का उदाहरण देकर समझाया कि जेसे चक्की के पाट जब चलते है तो सभी अनाज पिसा जाता है पर जो दाना बीच मे खिल्ली के पास रह जाता वो नही पिसाता है। इसी तरह जो कथा मे आता है वो बुराई से बचा रहता है। कथा के पहले कामधेनु की बात विस्तार से बताई। “सीता परणे राम वेगा आवजो” भजन पर पुरा पांडाल झुम उठा।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.