भव्य स्वागत से अभिभूत विधायक कलावती भूरिया ने कहा : आप मतदाताओं का कर्ज मुझ पर है जिसे क्षेत्र का विकास कर उतारूंगी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आप सभी ने विगत 15 वर्षों से अनेक परेशानियां उठाई है उन सब का हिसाब करना है विषम परिस्थितियों में आप सभी ने जो विश्वास मुझ पर किया तथा मुझे मत रूपी जो कर्जा आप लोगों ने दिया है ।आप सभी की कर्जदार हूं तथा आगामी दिनों में क्षेत्रीय विकास के द्वारा आप का कर्ज उतारुगी होगी। उक्त उद्गार जोबट विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक कलावती भूरिया ने आम्बुआ में आयोजित आभार कार्यक्रम में हजारों मतदाताओं कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों को विगत वर्षों में कागजी कार्यवाहियों में उलझा कर रखा गया है कार्य कराने के लिए भटकते रहे परेशान होते रहे । मगर अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा आपकी अपनी पार्टी कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आ गई है । मैं इन सब परेशानियों का हल कराने का भरपूर प्रयास करूंगी । आपके क्षेत्र में जो भी जनहित के कार्य हो सूची बना कर दे , ताकि कार्य प्रारंभ कराया जा सके कार्यक्रम को झाबुआ जिले के युवा कांग्रेसी नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने भाषण में कहा कि आगामी महीनों में बड़ा चुनाव आ रहा है अब आप लोग इधर-उधर की नहीं सुने तथा उस चुनाव में भी भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को जीताएं ताकि आपकी आवाज दिल्ली तक जाए वहां पर भी कांग्रेस की सरकार बने आप लोग किसी से डरे नहीं हम सब आपके साथ हैं । कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने संबोधित करते हुए पूर्व सरकार तथा उनके नुमाईदो की जमकर खिचाई की तथा आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। उदयगढ़ के युवा कांग्रेसी कमरू अजनार द्वारा राजेंद्र सिंह राठोर, एडवोकेट  अजमेर सिंह रावत ने क्षेत्रीय भाषा में संबोधित किया।

आम्बुआ आगमन पर विधायक  कलावती भूरिया का एक भव्य जुलूस जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण मतदाता पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ढोल मांदल तथा डीजे की धुन पर कार्यकर्ता भगोरिया नृत्य करते चल रहे थे कस्बे में जमकर आतिशबाजी की गई तथा स्थान स्थान पर स्वागत किया गया सभा के पूर्व बस स्टैंड के पास विधायक कार्यालय का उद्घाटन भूरिया,  विक्रांत भूरिया, महेश पटेल, कमरू अजनार, द्वारा किया गया कार्यक्रम में नारायण सिंह चौहान, रमेश बघेल, भूरसिंह अजनार(जोबट) तथा आजाद नगर एवं जोबट, उदयगढ़ के अलावा ग्रामीण क्षेत्र बोरझाड़,चिचलाना, अडवाड़ा,झोरा, हरदासपुर, बड़ी कुण्ड, मोटाउमर,इटारा,टेमाची, आम्बी,भोरदु,देकालकुआ आदि ग्रामों से हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अमानुल्ला पठान ने तथा आभार रमेश बघेल ने माना।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.