भव्य खाटू श्याम भजन संध्या, देर रात तक झूमते रहे रसिक श्रोता

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
 हारे का सहारा है श्री खाटू श्याम जब सब तरफ से निराश हो जाते जाओ तो खाटू नरेश की शरण में जाओ वह अपने भक्तों के आंसू पीता है वह जीने की प्रेरणा देता है दुनिया में वह हारे का सहारा बनता है।उच्च विचार आम्बुआ के न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में श्री खाटू श्याम प्रिय मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति देने मक्सी से आए प्रसिद्ध भजन गायक बंटी सोनी ने व्यक्त किए भजनों के शुभारंभ से पूर्वखाटू श्याम के नेयनाभिराम दरबार की पूजा-अर्चना एवं अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इस अखंड ज्योति में सैकड़ों स्त्री-पुरुष भजन श्रोताओं ने अपनी आहुतियां देकर खाटू श्याम से अपने विभिन्न समस्याओं एवं परेशानियों से छुटकारा पाने की प्रार्थना की दरबार में छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। श्री गणेश वंदना तथा श्री हनुमान जी राम भक्ति पूर्ण भजनों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया मक्सी से पधारे भजन गायक बंटी सोनी ने श्री खाटू श्याम के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए एक के बाद एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। आम्बुआ में प्रथम बार ऐसी भजन संध्या प्रथम बार आयोजित की गई रात 9 बजे से प्रारंभ हुई भजन संध्या देर रात लगभग 2 बजे तक ऐसी चली कि उपस्थित स्त्री पुरुष बच्चे वृद्ध सभी झूमने नाचने को मजबूर हो गए। एक के बाद एक ऐसे भजन जो श्रोताओं को सीधे दिल की गहराइयों तक असर कर गए भजन सुनने के लिए आम्बुआ के अतिरिक्त बोरझाड़, उदयगढ़, जोबट, राणापुर, आजाद नगर भाबरा, अलीराजपुर, से सैकड़ों श्रोता उपस्थित होकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। भजनों के बीच खाटू श्याम प्रिय मित्र मंडल द्वारा भजन सम्राट श्री सोनी का विशाल माला तथा दुपट्टे के साथ सम्मान किया गया कस्बे के मुस्लिम जमात के गुज्जू बाबा निजामी तथा आम्बुआ थाने पर तैनात ए.एस.आई अफजलखान ने श्री सोनी का मंच पर जाकर शाल श्रीफल एवं माला के साथ सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में श्री खाटू श्याम की आरती की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में खाटू श्याम मित्र मंडल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.