भजन संध्या, देर रात तक चले धार्मिक भजनों पर थिरकते रहे रसिक भक्त

May

जितेंद्र (राज) वाणी, नानपुर
नानपुर। बड़चोक शिव मंदिर प्रांगण पर शिवभक्त मंडल द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। हरि सत्संग समिति खट्टाली द्वारा भोले बाबा के सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई, जिस पर उपस्थित श्रोताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर आनंद लिया गया। मंडली के गायक राजू भाई राठौर द्वारा जनता की फरमाइश पर अनेक भजन की प्रस्तुतिया दी गई जिससे पांडाल में बैठे भक्त अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए। देर रात चले इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने भी शिरकत की। इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल ने पूजा अर्चना कर हरि सत्संग समिति का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़चौक भक्त मंडल द्वारा विद्यायक पटेल का भी पुष्पमाला भेंटकर अभिनन्दन किया गया। इस भजन संध्या के दौरान राष्ट्रीयता से ओत प्रोत गीतों की भी प्रस्तुति दी गई। भजन गायक प्रदीप नागवडिय़ा ने भी उम्दा भजनों की प्रस्तुतिया दी गइ। गरबा रास पर माता बहनों ने खूब आनन्द लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में आगंतुक अतिथियों का पुष्पमलाओ के तिलक लगाकर बड़चौक भक्त मंडल द्वारा अभिनन्दन किया गया। समिति के प्रमुख राकेश जैन बताया की प्रत्येक वर्ष बड़चौक प्रांगण पर इस तरह के तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन किये जाते है। शिवरात्रि के दिन भगवान भोले नाथ का शृंगार कर छप्पन भोग लगाए जाएंगे। भजन संध्या में आसपास खट्टाली, जोबट, कुक्षी डोल्या सहित अनेक स्थानों से भक्त पधारे थे। हरिसत्संग समिति का अनेक संगठनों द्वारा श्रद्धनिधि भेंट की गई।
)