भगोरिया हाट में में पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने बजाया ढोल, गेर निकाली

0

आलीराजपुर। छकतला के भगोरिया हाट में में पूर्व विधायक मुकेश पटेल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोड़ ने कांग्रेस की गेर मांदल की थाप से निकली जिसमें मुकेश पटेल ने मांदल बजाई तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठोड़ थिरकते नजर आये गेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जनो विशेष रूप से मौजूद थे।

झूलों का लिया आनंद, खरीददारी भी बहुत हुई 

छकतला में भगोरिया हाट में एक बजें बाद भीड़ उमड़ा और झूलों का आनन्द लिया ओर 3.30 बजे बाद भगोरिया हाट में से घर की ओर खरीददारी कर लोटने लगे । इधर पुलिस विभाग के अधिकारी एसडीओपी , थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी की मुस्तैदी के चलते भगोरिया हाट शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.