भगोरिया हाट में आकर्षक वेशभूषा में पहुंचे ग्रामीण, ढोल-मांदल पर जमकर थिरके

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट :-
भगोरिया पर्व में झूमे युवक युवतियां ग्रामीण पारम्परिक पोषक में दिखाई दी और अपना पारम्परिक नृत्य किया जिसमे  ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। दोपहर 2 बजे ग्रामीणों एव वरिष्ठों ने गैरे निकली जिसमे कही संख्यि में ग्रामीण मौजूद थे। उपस्थित जिला जनपद सदस्य आकामलसींग उर्फ़ मालू डामोर, चित्तरंजनसिह राठौर,  दिग्विजयसिंह राठौर, सरपंच मोहन डामोर, आनंदीलाल पटेल,  भूरालाल राठौड़, एहमद बलोच, समाज सेवक मोहनलाल चौधरी उर्फ़ माना काका, एव बाहर से आये हुए अतिथिगण ने ग्राम पंचायत से होते हुए गढ़ में गए जहा पर मालू नेता ने ढोल बजाय और ग्रामीण ने बहुत नर्त्य किया। वही से हर मादल ले ग्रुप को चितरंजनसिह की और से ईनाम दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.