भगोरिया मेले में आधुनिकता रही हावी, झूले-चकरी का जमकर लुत्फ उठाया ग्रामीणों ने

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले के आदिवासी अंचल के ग्रामों में भगोरिया पर्व की धूम मची है। 28 फरवरी बुधवार को बरझर में भगोरिया पर्व संपन्न हुआ। बडी संख्या में आदिवासी युवक-युवतियां सज-धज कर मेले मे आई व झुले चकरी का लुत्फ उठाया हर साल की तरहा इस साल भी अंचल में भगोरिया पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया हाट बाजार में हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उमड़े मेला प्रांगण में एक बडे झूले के साथ दो तिरछे झूलों का बड़ों के साथ बच्चों ने खूब अंनद लिया। वही मेले में गरमा-गरम खान-पान के साथ ठंडा कुल्फी का खूब व्यापार हुआ। वही आदिवासी युवतिया अपनी सहेलियो के साथ हाथो पर टेटू गुदवाते नजर आई। अपने परिवार के साथ मेले मे आए बच्चों-बड़ों ने झूले चकरियो का आनंद लेते देखे गए ईृस साल मेले में आदिवासी परम्परा कही देखने को नही मिली। बांसुरी की जगह आधुनिक बाजे ने ले ली। मेले प्रागण में चोरो ओर बांसुरी की धुन की बजाए बाजों का शोर ही सुनाई दे रहा था। क्या बच्चे क्या जवान सभी के हाथ में आधुनिक बाजों नजर आए बाजों के शोर से पुलिस परेशान नजर आई। भगोरिया मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए। वहीं ताड़ी-शराब, जुआ-सट्टा वाले कही दिखाई नहीं दिए। एसडीएम राजेश मेहता, तहसीलदार दर्शनीसिंह, थाना प्रभारी आत्माराम मंडलोई ने मेले में उपस्थित होकर व्यवस्थाएं निगरानी रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.