फिरोज खान @अलीराजपुर
आलीराजपुर जिले में आदिवासियो के भगोरिया पर अन्य राज्यों से आकर झूले लगाये जाते है। जिससे कोरोना संक्रमित आने की सम्भावना रहती है, जिससे कोरोना संक्रमण का डर भय बना रहता हैं । जिसे लेकर जोबट एसडीएम के एक आदेश से जोबट में तो झूले नहीं चले । परन्तु सोण्डवा में भी झूले नरादर मिलें । उसके बावजूद भी भगोरिया में ढोल मांदल की थाप में लोगों की कोई कमी नजर नहीं आई और भीड़ देखी गई ।
विधायक भी पहुंचे भगोरिया में , झूले की कमी मांदल की थाप ने पूरी की उत्साह में कोई कमी नही
सोमवार से बुधवार तक सभी जगह भगोरिया पर्व बड़ी उत्सुकता पूर्वक मना रहे थे । ऐसे में कोरोना को लेकर जोबट मे प्रशासन की सख्ती के चलते जोबट मेले मे झूलो पर रोक अवश्य लगा दी गई हो । जिसका असर आलीराजपुर के सोंडवा में भी देखने को मिला और झूले नजर नहीं आये । उसके बावजूद सोंडवा व फुलमाल में आदिवासी वर्ग का भगोरिया पर्व फीका नजर नहीं आया और मांदल व ढोल की थाप पर गैर निकालकर नाचते नृत्य करते नजर आये । यहां तक ही नहीं आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल भी अपने हाथो को रोक नहीं सके मांदल पर बजाते दिखाई दिये । साथ ही विधायक मुकेश पटेल अपने समर्थकों के साथ अपने पेरो को थिरकते हुए मांदल के साथ ग़ैर गांव में निकाली । अपने समर्थकों के साथ विधायक मुकेश पटेल का उत्साह कम नजर नहीं आया । ना ही मेले में आई व्यापारी वर्ग में , झूले ना लगने पाने से युवाओ में अवसर ही नाराज़गी नजर दिखाई। परन्तु मांदल ढोल की थाप ने झूलो की कमी महसूस नहीं होने दी।