भगोरिया महोत्सव : आदिवासियों ने उदयगढ़ कनास का पहला भगोरिया मनाया

0

आलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ कनास में प्रथम भगोरिया हाट लगा। इसमें मांदल की थाप और बांसुरी की मधुर धुन पर मदमस्त होकर आदिवासी युवक युवतियां जमकर थिरके। भगोरिया पर्व के दौरान आस-पास के गांव से  आदिवासी लोग हजारों की संख्या में पहुंचे। वहीं भाजपा के नेता कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता। ढोल-मांदल की थाप पर जमकर नाच गाकर अपने भगोरिया हाट को मनाया। 

शाम 4 बजे तक भगोरिया संपन्न हुआ। भगोरिया हाट के इस बाजार में आदिवासी लोगों की चहल-पहल नजर आने लगी थी। बूढ़े और बच्चों ने आसपास के आदिवासी अंचलों से आई भारी भीड़। भगोरिया का अहम हिस्सा बन कर भगोरिया हाट की परंपराओं को निभाया। उदयगढ़ कनास के इस भगोरिया में झूले, फोटो स्टूडियो लगने से आदिवासी युवक ,युवतियों ने इसका लुत्फ उठाया। साथ ही भगोरिया में तरह-तरह की सामग्री सहित अनेक प्रकार के खाद्य व्यंजनों की दुकाने लगी थी। दुकानों पर रखे गए व्यंजनों की बिक्री भी अच्छी होने की जानकारी मिली है। आदिवासी युवक-युवतियों की टोलियां आकर्षक विशेष वेशभूषा में सुसज्जित होकर भगोरिया हाट में नजर आई। आदिवासी भगोरिया के बाजार में कुल्फी, आइसक्रीम एवम पान की दुकानों से जमकर बिक्री हुई। ग्रामवासियों ने खेल खिलौने आदि की भी खरीददारी की। किसी आपसी वाद-विवाद के ना होते हुए भगोरिया हाट पूरी तरह सफल होकर संपन्न हुआ। पुलिस द्वारा भगोरिया हाट में  जोबट एसडीएम अर्थ जैन एसडीओपी नीरज नामदेव, तेहसीलदार सुनील राणा, उदयगढ़ थाना प्रभारी बृजभूषण, जोबट थाना प्रभारी विजय वास्कले , बोरी थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान, ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर भगोरिया हाट शांतिपूर्ण संपन्न कराया। नागरसिंह चोहान , मकू परवाल , मांगीलाल चौहान , कमरू अजनार , राजू मुवेल, जीतू गुजराती आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.